लखनऊ :लखनऊ से ट्रेनों के महाकुंभ आने और जाने के समय प्लेटफार्मों पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे. ये जवान प्लेटफार्म पर नजर रखेंगे. कोच का भी निरीक्षण करेंगे. यात्रियों के बीच अव्यवस्थाएं पैदा होने से रोकेंगे. इसकी निगरानी स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से की जाएगी.
रविवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन की ओर से अलर्ट जारी किया गया. आरपीएफ व जीआरपी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जवान मुस्तैदी से स्टेशनों पर डटे रहें, जिससे अव्यवस्थाएं हावी न होने पाए, और ट्रेनों का संचालन सुचारू रूप से हो सके.
दरअसल, शुक्रवार रात चारबाग रेलवे स्टेशन पर बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस के पहुंचने पर नाराज यात्री ट्रैक पर आ गए थे. यात्रियों को कोच में बैठने की जगह नहीं मिली थी. आरपीएफ व जीआरपी के प्लेटफार्म पर नहीं होने से यह अव्यवस्था पैदा हुई थी. रविवार को वाराणसी में महाकुंभ जाने वाली ट्रेन के इंजन पर यात्री सवार हो गए. इससे ट्रेन को तत्काल रोकना पड़ा.
लिहाजा, चारबाग स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि प्लेटफार्मों पर मुस्तैदी से ड्यूटी करें. हादसा होने पर अफसरों पर कार्रवाई भी होगी. जवानों को लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी सहित स्पेशल ट्रेनों के आने-जाने के दौरान विशेष सक्रिय रहना होगा.