उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अभिनेता और BJP सांसद रवि किशन ने संगम में लगाई डुबकी; अखिलेश यादव पर किया कटाक्ष - BJP MP RAVI KISHAN

आस्था की डुबकी लगाने के बाद रवि किशन ने लोगों से प्रयागराज आकर महाकुंभ में अमृत स्नान करने की अपील की.

Etv Bharat
अभिनेता और BJP सांसद रवि किशन ने संगम में किया स्नान. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 5:00 PM IST

प्रयागराज: महाकुम्भ 2025 में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए भोजपुरी स्टार और भाजपा के सांसद रवि किशन प्रयागराज पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार को दिन में संगम की रेती पर बसे महाकुंभ मेले में संगम में आस्था में की डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम में पहुंचे और वहां पर गंगा स्नान किया.

आस्था की डुबकी लगाने के बाद उन्होंने कहा कि 144 सालों के बाद यह शुभ मुहूर्त आया है. ऐसे में जो भी श्रद्धालु इस महाकुंभ में डुबकी लगाना चाहें वो इस मौके को हाथ से जानें न दें क्योंकि, ऐसा मौका अब हमारी जिंदगी में फिर नहीं आएगा. ऐसा दुर्लभ संयोग 144 सालों के बाद बनेगा.

अभिनेता और BJP सांसद रवि किशन ने संगम में किया स्नान. (Video Credit; ETV Bharat)

संगम की धरती पर 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ महाकुंभ मेले पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आस्थावान श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. 6 दिन के मेले में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई है. इसी बीच महाकुंभ में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए भोजपुरी स्टार भाजपा सांसद रविकिशन पहुंचे थे. उन्होंने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने से पहले नौका विहार किया.

महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे सिने अभिनेता भाजपा सांसद रविकिशन ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि 144 साल के बाद ग्रह नक्षत्रों का जो दुर्लभ संयोग बन रहा है, उस पुण्य पल में सभी को आकर पुण्य की डुबकी लगानी चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सनातन धर्म को मानने वाले जितने भी लोग हैं वो इस आस्था के महापर्व में डुबकी लगाने के लिए आएं और पुण्य लाभ कमाएं.

भाजपा सांसद रविकिशन ने ईटीवी भारत से बात करते हुए महाकुम्भ के भव्य आयोजन के लिए पीएम मोदी और और सीएम योगी के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि महाकुंभ में केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से व्यापक इंतजाम करवाए गए हैं. महाकुम्भ में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. इसके साथ ही महाकुंभ के आयोजन को लेकर अखिलेश यादव के बयानों की निंदा करते हुए उन्हें इस आयोजन से सीखने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ेंःमहाकुंभ 2025 : मौनी अमावस्या पर बढ़ेगा संगम घाट का दायरा, सुरक्षित होगा साधु-संन्यासियों का स्नान मार्ग

ABOUT THE AUTHOR

...view details