उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025 26वां दिन; श्रद्धालुओं की संख्या 40 करोड़ के पार, गुजरात सीएम ने लगाई डुबकी - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ 2025 26वां दिन.
महाकुंभ 2025 26वां दिन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 7, 2025, 9:32 AM IST

Updated : Feb 7, 2025, 8:56 PM IST

प्रयागराज:आज महाकुंभ का 26वां दिन है. आज भी श्रद्धालु आस्था के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. महाकुंभ में हर रोज आम के साथ खास लोग पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह महाकुंभ आएंगे. मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, MP के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कुछ और मंत्रियों के साथ प्रयागराज पहुंचेंगे. सुबह 10 बजे से लेकर के अब तक करीब 42 लाख लोगों ने संगम में डुबकी लगाई है. ऐसे में संगम में 13 जनवरी से लेकर अब तक स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है. अभी भी महाकुंभ को 19 दिन शेष हैं. माना जा रहा है कि कमसे कम 10 करोड़ और श्रद्धालुओं के संगम स्नान करने का अनुमान है. ऐसे में श्रद्धालुओं की कुल संख्या 50 करोड़ पार कर जाने का अनुमान है.

LIVE FEED

8:51 PM, 7 Feb 2025 (IST)

8 बजे तक 94.07 लाख श्रद्धआलुओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ में शुक्रवार को रात 8 बजे तक कुल 94.07 लाख श्रद्धआलुओं ने संगम में स्नान कर लिया. महाकुंभ में अब तक स्नान करने वालों की संख्या 40 करोड़ के पार चली गई है. गुरुवार तक 40.68 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कुंभ में आकर आस्था की डुबकी लगा चुके

6:11 PM, 7 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में बापू का भी रूप, श्रद्धालु ले रहे हैं सेल्फी

प्रयागराज:अनेकता में एकता का संदेश देता महाकुंभ भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा महापर्व है. इसी महाकुंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का रूप धरे राजस्थान से आए विक्रम सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. उनको देखने के लिए वहां से गुजर रहे तमाम लोग उनके साथ सेल्फी भी खिंचवा रहे हैं.

महाकुंभ में गांधी का रूप धरे राजस्थान के विक्रम. (Video Credit; ETV Bharat)

5:09 PM, 7 Feb 2025 (IST)

अभिनेता राजकुमार राव पहुंचे प्रयागराज महाकुंभ; बोले- अद्भुत है

अभिनेता राजकुमार राव ने महाकुंभ पर कहा, "हम 12 साल पहले भी यहां आए थे. वो अनुभव जीवन बदल देने वाला था. हम (संगम में)डुबकी लगाने के लिए काफी उत्साहित हैं. इतने बड़े पैमाने पर यह आयोजन किया जाता है. सभी लोगों और प्रशासन के साथ मेरी शुभकामनाएं हैं."

3:31 PM, 7 Feb 2025 (IST)

जानिए किन-किन VVIP ने अब तक महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (मंत्रिमंडल समेत) संगम में डुबकी लगा चुके हैं. इसके अलावा प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, श्रीपद नाइक, बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी, राज्य सभा सांसद सुधा मूर्ति, असम विधानसभा अध्यक्ष बिस्वजीत दैमारी, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडे, गोरखपुर के सांसद रवि किशन, हेमा मालिनी, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ', बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री, अनुपम खेर, मिलिंद सोमण, ओलम्पिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल, एक्ट्रेस से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी, प्रख्यात कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर सुरेश रैना, अन्तरराष्ट्रीय रेसलर खली, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद भी संगम में स्नान कर चुके हैं. आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी संगम में पावन डुबकी लगाने आएंगी.

3:25 PM, 7 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में स्नान करने वाला भाग्यशाली: गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल

गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा, "हमें पवित्र स्नान करने का अवसर मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. त्रिवेणी संगम, जो भारत की आस्था का केंद्र है, वहां स्नान करने के बाद हर व्यक्ति स्वयं को भाग्यशाली मानता है." मोटरबोट से पूरी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री त्रिवेणी संगम पहुंचे और यहां उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण और श्लोकों के बीच आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य भी दिया. उनके साथ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी पावन डुबकी लगाई. इसके बाद मुख्यमंत्री ने गंगा पूजन और गंगा आरती भी की.

गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल पहुंचे महाकुंभ. (Photo Credit; ETV Bharat)

2:26 PM, 7 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में खत्म हो जाते हैं सारे भेदभाव: आरिफ मोहम्मद खान

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, "हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि भारत की संस्कृति का सनातन आदर्श एक आत्मता है. यहां सारे भेदभाव खत्म हो जाते हैं. हमारी संस्कृति कहती है कि किसी भी व्यक्ति को उसके दिव्य रूप में देखों. मानव ही माधव का रूप है और यहां ये सब नजर आता है."

2:07 PM, 7 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस का यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा, दो की मौत, 12 घायल

अलीगढ़: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की बस का यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा हो गया. हादसा शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में हुआ. श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस दूसरी बस से टकरा गई. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की पहचान फरीदाबाद (हरियाणा) के रहने वाले पवन (52 साल) और महेंद्र (74 साल) के रूप में हुई है. उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है और प्रशासन की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है. घायल श्रद्धालुओं में रामेश्वर, महेश, दरराना, सुरेश, शांत कुमार, जुगल किशोर कौशिक, रमेश चंद्र त्यागी, जागेश त्यागी, राम किशोर, जगवीर त्यागी और मीनू त्यागी शामिल हैं.

1:11 PM, 7 Feb 2025 (IST)

गुजरात सीएम और बिहार के राज्यपाल पहुंचे प्रयागराज

बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचे. वहीं, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी प्रयागराज पहुंचे हैं. गुजरात सीएम महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान करेंगे.

12:23 PM, 7 Feb 2025 (IST)

अभिनेता संजय मिश्र ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी

अभिनेता संजय मिश्र आज महाकुंभ के 26वें दिन प्रयागराज पहुंचे और उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान किया. महाकुंभ की व्यवस्था को बेहतर बताया.

अभिनेता संजय मिश्र ने महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी. (Photo Credit; ETV Bharat)

12:15 PM, 7 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में इस्कॉन की आग पर पाया गया काबू, 15 लग्जरी टेंट जलकर खाक

इस्कॉन के शिविर में लगी आग पर पूरी तरह से काबू कर लिया गया है. आग की चपेट में आने से इस्कॉन के बगल और पीछे के एक-एक शिविर जल गए. इस्कॉन के बगल के शिविर में करीब 10 टेंट का नुकसान हुआ, जबकि पीछे के पंडाल में लगी आग को समय रहते काबू कर लिया गया, जिससे वहां ज्यादा नुकसान नहीं हो सका. आग की वजह से इस्कॉन में लगे 15 लग्जरी टेंट पूरी तरह से जलकर खाक हो गए, जबकि उसके बगल के अतुलेश्वर धाम में भी करीब 10 टेंट जल गए हैं. इस्कॉन के पीछे के शिविर के पंडाल में आग लगी थी जिसे तत्काल काबू कर लिया गया.

12:07 PM, 7 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट, 2 की मौत, 12 घायल

अलीगढ़:महाकुंभ में संगम स्नान कर लौट रही श्रद्धालुओं की बस का अलीगढ़ में एक्सीडेंट हो गया. हादसे में दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि, 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना थाना टप्पल के यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई है.

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस का अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक्सीडेंट. (Photo Credit; ETV Bharat)

11:14 AM, 7 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में इस्कॉन के शिविर में लगी आग

महाकुंभ में सेक्टर 5 के एक शिविर में आग लग गई है. आग लगने की जानकारी मिलते ही 12 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने के काम में जुट गई हैं. काफी मशक्कत के बाद इस्कॉन के शिविर में लगी आग को काबू कर लिया गया. आग कैसे लगी अभी इसकी जानकारी नहीं हो सकी है. आग में किसी प्रकार की जनहानि की अभी तक सूचना नहीं है.

महाकुंभ में इस्कॉन के शिविर में लगी आग. (Video Credit; ETV Bharat)

11:08 AM, 7 Feb 2025 (IST)

मेला स्थल के पांटून पुल बंद, श्रद्धालु परेशान

महाकुंभ में संगम पर आज भी लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं. VVIP मूवमेंट अधिक होने और श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने अधिकांश पांटून पुलों को बंद कर दिया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. श्रद्धालुओं की पुलिस से कई बार झड़प भी हुई. शहर के सभी प्रमुख 7 मार्गें पर गाड़ियों का रेला देखने को मिल रहा है. जाम लगा हुआ है. प्रशासनिक व्यवस्था फेल नजर आ रही है. इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वीआईपी आवागमन होने के कारण पुलों को बंद कर दिया गया है. लोगों को एक से दूसरे पुल पर भेजा जा रहा है, लेकिन जब श्रद्धालु दूसरे पुल पर पहुंच रहे हैं तो वहां पर भी पुल बंद मिल रहा है. इस तरह लोग एक दूसरे पुल के चक्कर काट रहे हैं. पुलों के दोनों तरफ लोगों की भारी भीड़ है.

महाकुंभ में स्नान करते श्रद्धालु. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:29 AM, 7 Feb 2025 (IST)

अब तक 39.74 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में किया स्नान

महाकुंभ 2025 में अब तक करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया है. 7 फरवरी सुबह 10 बजे तक 39.74 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. बता दें कि 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा के स्नान से महाकुंभ का आगाज हुआ था. आज 26वां दिन है. माना जा रहा है कि आज शाम तक श्रद्धालुओं के स्नान का आंकड़ा 40 करोड़ को पार कर जाएगा.

महाकुंभ में पुण्य स्नान के लिए आज उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

10:23 AM, 7 Feb 2025 (IST)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को आएंगी महाकुंभ

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 फरवरी को प्रयागराज महाकुंभ आएंगी. वह करीब पांच घंटे यहां रहेंगी और त्रिवेणी संगम में स्नान भी करेंगी. इस दौरान वह अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगी. राष्ट्रपति कार्यालय से अनुमति के बाद मेला और पुलिस प्रशासन की गुरुवार को एक बैठक हुई. इसमें राष्ट्रपति के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया.

महाकुंभ में पुण्य स्नान के लिए आज उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)
Last Updated : Feb 7, 2025, 8:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details