उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025; हर्षा रिछारिया के दोस्त दीपक बोले- उन्हें साध्वी बताना सनातन का अपमान, उनकी जटाएं भी नकली - MAHA KUMBH MELA 2025

हर्षा रिछारिया महाकुंभ में श्रीपंचायती अखाड़ा निरंजनी के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि के रथ पर सवार होने के बाद चर्चाओं में आईं.

सोशल मीडिया क्वीन हर्षा रिछारिया और दोस्त दीपक.
सोशल मीडिया क्वीन हर्षा रिछारिया और दोस्त दीपक. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 1:18 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 1:27 PM IST

प्रयागराज :स्वामी कैलाशानंद गिरि के आश्रम में रहकर पहले शाही स्नान में रथ पर बैठने के बाद विवादों में घिरी सोशल मीडिया क्वीन हर्षा रिछारिया कुंभ में बनी रहेंगी. इस बात की तो घोषणा उन्होंने कर दी, लेकिन वह हैं कहां, अब तक यह चर्चा का विषय बना हुआ है. बहरहाल हर्षा के एक करीबी मित्र दीपक सारस्वत की अचानक दस्तक से कौतूहल जरूर बढ़ गया है. ग्वालियर निवासी दीपक गुरुवार रात अचानक कुंभ में पहुंचे और ईटीवी भारत से बातचीत में हर्षा रिछारिया को लेकर तमाम दावे किए.

देखें ; सोशल मीडिया क्वीन हर्षा रिछारिया के कथित मित्र दीपक सारस्वत से ईटीवी भारत की खास बातचीत. (Video Credit : ETV Bharat)

दीपक का दावा है कि 2015-16 से वह हर्षा के अच्छे दोस्त थे, लेकिन अचानक हर्ष ने उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट और मोबाइल से ब्लॉक कर दिया. ब्लॉक क्यों किया मुझे नहीं पता, क्योंकि हमारे बीच कभी कोई झगड़ा नहीं हुआ. वह मेरी अच्छी दोस्त है. हमारी मुलाकात मुंबई में हुई थी. हर्षा वहां एंकर का काम करती थी. कोई फिल्म नहीं की थी, लेकिन एलबम में एक दो जगह काम किया था, लेकिन हमारा संपर्क अचानक से टूट गया. जब हर्षा के सनातन धर्म से जोड़कर संन्यासी बनने की जानकारी हुई तो आश्चर्य हुआ.

खुद को साध्वी बताना सनातन धर्म का अपमान :दीपक का कहना है कि हर्षा इस पूरे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रही है. वह खुद को सनातनी बताकर बिग बॉस या फिर किसी बड़े सीरियल या फिल्म में काम करने के लिए खुद को फेमस कर रहीं हैं. आप सब कीजिए.. साधु सन्यासियों की संगत में रहिए, लेकिन खुद को साध्वी बताना अपमान है. भगवा वस्त्र पहनकर टीका लगाकर साधु संतों के साथ बैठकर ऐसी-ऐसी बातें करना जो आपकी पर्सनालिटी को सूट नहीं कर रही हैं. यह मुझे बड़ा अजीब लगा. अगर यही चलता रहा तो सनातन की जो सुंदरता है जो असली धार्मिक परंपरा है वह कहीं ना कहीं खो रही है. कुंभ आस्था का विषय है. लोग इसके आने का इंतजार करते हैं. मैं 2019 में इस आयोजन में आया था और मैं यहां मन्नत मांगी थी कि जो कार्य सिद्ध होगा तो मैं यहां आऊंगा. वह कार्य सिद्ध हो गया. इसलिए मैं आज यहां गंगा स्नान करने आया हूं.

हर्षा की दीक्षा पर सवाल : दीपक ने कहा कि धर्म में तो स्कोप है, लेकिन यह लोग वहां नहीं जाएंगे, क्योंकि सनातन धर्म के लोग बहुत भोले हैं. यहां के लोग पवित्र हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं कि कोई कुछ बोले किसी को फर्क नहीं पड़ता. दीपक ने हर्षा के दीक्षा दिए जाने की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी जटाएं तो असली है ही नहीं, उन्होंने वह बनवाई हैं वह आर्टिफिशियल हैं. कोई मॉडल एक्टर सनातनी नहीं हो सकता, यह मैं नहीं कह रहा, लेकिन वह साध्वी कैसे बनी? यह सवाल है. मैं यह भी नहीं कह रहा हूं कि कोई साध्वी नहीं बन सकता, लोग बड़े-बड़े प्रोफेशन में होकर भी साधु संत बन जाते हैं.

हर्षा पर आरोप :आज डब्ल्यूडब्ल्यूई के फाइटर रिंकू प्रेमानंद महाराज की सेवा कर रहे हैं, लेकिन निश्चल भाव से, लेकिन हर्षा ने तो यहां पर आकर पहले झूठ बोला कि मैं उत्तराखंड से आई हूं, जबकि वह भोपाल की रहने वाली है. वह आरोप लगा रही है कि मुझे बदनाम किया जा रहा है. अरे आपको कौन बदनाम कर सकता है. जब आपके अंदर सनातन समाहित है और आप साध्वी हैं तो आप डर क्यों रही हैं. आपके अंदर काम क्रोध लोभ लालच नहीं होना चाहिए, आप रिप्लाई भी नहीं दे रही है, लोगों को.

एजेंडा बन गया है सनातन :दीपक ने हर्षा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके अंदर फेमस होने का लालच है. अगर मैं फेमस होऊंगा तो मुझे 10 शो मिलेंगे अगर मैं एक्टर हूं तो मुझे बिग बॉस बुला लेगा या मैं किसी अच्छे बड़े एक्टर के साथ फिल्म साइन कर दूंगा, इसलिए उसने ऐसा किया है. अब सनातन एजेंडा बन गया है, खुद को फेमस करने का. मुझे डर इस बात का नहीं है वह फेमस होना चाहती हैं. वह स्टार बन जाएंगी, मुझे डर इस बात का है अगर इसी तरह से चलता रहा तो सनातन धर्म का प्लेटफार्म लोग गलत तरीके से यूज करेंगे.

दीपक ने बताया कि हमारी मुलाकात पहली बार 2015-16 में हुई थी. वह मेरी अच्छी दोस्त है, उसकी मां भी बहुत अच्छी हैं. हम लोग एक साथ काम करना चाहते थे. हमारे बीच में ऐसी कोई लड़ाई नहीं हुई, कोई झड़प नहीं हुई कोई बात नहीं हुई जो उसने मुझे ब्लॉक कर दिया. आज हर्षा फेमस होते ही सब लोगों को भूल चुकी है. हम अच्छे दोस्त हैं कोई रिलेशन नहीं था. हमने इन्हें अपने साथ काम करने का ऑफर भी दिया, लेकिन उसने मुझसे कहा सोशल वर्कर हो मेरा यह फील्ड नहीं है. मेरा रील और वीडियो बनाने का फील्ड है. उसने कई लड़कों के संग भी काम किया, मुझे लगा कि यह लाइन पकड़कर चलने के बाद अचानक से अपने आप को साध्वी बना लेना यह उचित नहीं है. मैं एक डायरेक्टर की नजरिये से मैं उसको अच्छा कलाकार मानता हूं. दीपक ने कहा कि अगर वह मिलना चाहेंगी तो मैं जरूर मुलाकात करूंगा.

यह भी पढ़ें : 'मैं महाकुंभ छोड़कर नहीं जा रही' हर्षा रिछारिया का ऐलान; बोलीं- पूरे 45 दिन रहकर करूंगी साधु-संतों की सेवा - HARSHA RICHHARIYA

यह भी पढ़ें : महाकुंभ 12वां दिन LIVE; संगम के घाटों पर तड़के से ही स्नान के लिए उमड़े भक्त, मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोग लगाएंगे डुबकी - MAHA KUMBH MELA 2025

Last Updated : Jan 24, 2025, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details