प्रयागराज : प्रयागराज अध्यात्म नगरी संगम प्रयागराज में होने वाले 2025 महाकुंभ को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. देश- विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई नए प्रयोग किए जा रहे हैं. पहली बार जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर डोम सिटी बसाने की तैयारी चल रही है. यहां से देश-दुनिया से आने वाले पर्यटक महाकुंभ का नजारा ले सकेंगे. इसके लिए नैनी के अरैल तट, झुंसी व परेड ग्राउंड में डोम सिटी बसाई जा रही है. यहां पर्यटकों के रहने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं वाले स्विस कॉटेज होंगे.
पर्यटन विभाग नैनी के अरैल में जमीन से लगभग 15 फीट ऊपर डोम सिटी तैयार कर रहा है. इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ लग्जरी होटल जैसी फैसिलिटीज होंगी. यह सिटी पर्यटकों को आकर्षित व रोमांचित भी करेगी.
प्रयागराज में तैयार हो रही डोम सिटी (Video Credit : ETV Bharat)
डोम सिटी में 176 कॉटेज और 44 डोम बनाए जा रहे हैं. जहां से श्रद्धालु महाकुंभ का दिव्य और भव्य नजारा देख सकेंगे. 1400 स्क्वायर फीट में फैली इस सिटी में लग्जरी होटल जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. डोम सिटी के निदेशक अमित जौहरी ने बताया कि यहां एक दिन का किराया 1.10 लाख रुपये तय किया गया है. कॉटेज का किराया 81 हजार रुपये होगा. महाकुंभ के पीक स्नान पर्वों के लिए डोम सिटी की बुकिंग पहले ही पूरी हो चुकी है.
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे जटाधारी संत; 7 फीट लंबी रखते हैं जटा, 30 साल से नहीं कटवाया - PRAYAGRAJ MAHA KUMBH 2025
यह भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025; रायबरेली से मेले के लिए चलाई जाएंगी 50 बसें, रोडवेज ने बनाया प्लान - 50 BUSES WILL BE RUN MAHAKUMBH 2025