हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में शहर के बीचों-बीच छतरी चौराहे के पास नया बाजार में हुए अग्निकांड की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. इस अग्निकांड में पांच दुकान जलकर खाक हुई थी, जबकि कुछ दुकानों को आंशिक नुकसान पर पहुंचा था. इस अग्निकांड में कई करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
बाजार में इतनी बड़ी आग की घटना के बाद इस पर सवाल भी खड़े हुए हैं. जिला प्रशासन ने अग्निशमन विभाग और जल संस्थान के अलावा कुछ अन्य विभागों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जिलाधिकारी ने अग्निकांड की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए हैं.
घटना की पूरी जांच हल्द्वानी शहर के सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई को सौंपी गई है. सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि उन्होंने आम सूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि यदि कोई व्यक्ति इस अग्निकांड से जुड़ा कोई साक्ष्य या जानकारी देता चाहता है, तो वो दस दिन के भीतर लिखित रूप से उपलब्ध करा सकता है.
उन्होंने बताया कि अग्निकांड का मुख्य कारण? अग्निशमन के गाड़ियों को आने में इतना समय क्यों लगा? बाजारों में अग्निशमन की पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं कि नहीं? इन सब मामलों की पूरी जांच की जाएगी. उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो इसको देखते हुए अग्निशमन विभाग को बाजारों में फायर व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिए गए हैं. अग्निकांड की जांच कर जल्द जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी.
पढ़ें--