पलामू: डीसी और एसपी के निरीक्षण में इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी गायब मिले हैं. गायब दंडाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में इंटरस्टेट और इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट बनाए गए हैं. सभी चेकपोस्ट पर 24 घंटे के लिए पुलिस जवान और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है.
इस चेकपोस्ट पर गायब मिले दंडाधिकारी
पलामू डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन ने रविवार को विभिन्न चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान पलामू के सतबरवा में इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट से दंडाधिकारी गायब मिले.
जानकारी देते पलामू डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन. (वीडियो-ईटीवी भारत) दंडाधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई
डीसी शशिरंजन ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में चेकपोस्ट बनाए गए हैं और निगरानी बढ़ाई गई है. निरीक्षण के क्रम में सतबरवा चेकपोस्ट से दंडाधिकारी गायब मिले हैं. डीसी ने बताया कि दंडाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ड्यूटी में लापरवाही हुई उजागर
वहीं एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सतबरवा चेकपोस्ट पर ड्यूटी के समय दंडाधिकारी नदारद थे. चुनाव के समय ऐसी लापरवाही पर कार्रवाई की गई है. चेकपोस्ट पर वाहनों की जांच की जा रही है और डाटा तैयार किया जा रहा है. गाड़ियों के नंबर और ड्राइवर के नंबर भी रजिस्टर में नोट किए जाते हैं.
पलामू में बनाए गए हैं कई चेकपोस्ट
बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में नौ इंटर स्टेट और आधा दर्जन से अधिक इंटर डिस्ट्रिक्ट चेकपोस्ट बनाए गए हैं. इंटर स्टेट चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए हैं, ताकि ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जा सके. इंटर स्टेट चेक पोस्ट के माध्यम से कई तरह की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. डीसी और एसपी लगातार कई चेकपोस्ट का निरीक्षण कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
आयुक्त ने किया गढ़वा के भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण, कहा-मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहेगी जरूरी सुविधाएं
Jharkhand Election 2024: मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनोखी पहल, डीसी समेत टॉप अधिकारियों ने वोट राफ्टिंग में लिया भाग
विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू में सीआरपीएफ की हुई तैनाती, बूढ़ापहाड़ से लेकर बिहार सीमा चलाया जाएगा डिमाइनिंग अभियान