बस्ती: बस्ती जिले के भानपुर तहसील में तैनात मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता की दंबगई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक के साथ विवाद के बाद मजिस्ट्रेट साहब आवेश में आ गए. और ना सिर्फ उसको जमकर गाली दी बल्कि गाड़ी से उतकर मारने भी दौड़े. इस दौरान युवक भी मौके पर डटा नजर आ रहा. वहीं जब पंकज गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, वह मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी लेने खम्हरिया गांव में पहुंचे थे, जहां एक युवक बदतमीजी करने लगा. उनके सुरक्षा कर्मियों को अपशब्द बोलने लगा, इसके बाद उन्होंने गाड़ी से उतर कर उसे समझाने लगे, जिसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों ने वायरल कर दिया जो कि बेबुनियाद है. उनकी मनसा किसी को गाली देने या आहत करने की नहीं थीं.
VIDEO: मजिस्ट्रेट की दबंगई देखिए; युवक के साथ विवाद में दी जमकर गाली, मारने भी दौड़े - arogance magistrate in basti - AROGANCE MAGISTRATE IN BASTI
बस्ती में जहां एक हो तापमान आसमान छू रहा रहा है तो वहीं भानपुर तहसील में तैनात मजिस्ट्रेट साहब का भी पारा हाई होता नजर आया. अवैध मिट्टी खनन करने की सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट का युवक से विवाद हो गया जिसके बाद गुस्साए साहब ने जमकर गाली दी.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 17, 2024, 5:21 PM IST
एक तरफ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अधिकारियों को जनता के प्रति जिम्मेदार बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं और उनके पेंज भी कस रहे हैं. लेकिन अधिकारी फील्ड में जाते ही सभी निर्देश को भूलकर जनता के साथ दंबगई से पेश आ रहे हैं. ऐसी एक मजिस्ट्रिट का मामला सामने आया है. जिनके मुंह से निकले धारा प्रवाह गालियों की सुनकर सभी हैरत में है कि, क्या ऐसे ही अधिकारी अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे.
मजिस्ट्रेट साहब का वीडियो देखकर लोग यही प्रतिक्रिया दे रहे हैं कि, सीएम योगी अधिकारियों को आम जनता से तरीके से पेश आने की लाख कोशिश कर लें, लेकिन अधिकारियों का मुख्यमंत्री के नसीहतों का कोई फर्क नहीं पड़ता. पूरे मामले को लेकर जब तहसीलदार पंकज गुप्ता से बात की तो, उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, सूचना के बाद वे मिट्टी के अवैध खनन की जानकारी लेने गांव में पहुंचे थे, जहां एक मनबढ़ युवक बदतमीजी करने लगा और उनके सुरक्षा कर्मियों को अपशब्द बोले, इसके बाद उनसे रहा नहीं गया और गाड़ी से उतर कर उसे समझाने लगे. जिसका वीडियो बनाकर कुछ लोगों की ओर से वायरल किया जा रहा है. जो बेबुनियाद है. उनकी मनसा किसी को गाली देने या आहत करने की नहीं थी.
ये भी पढ़ें: एक्शन मोड में योगी: लापरवाह अफसरों की सूची मांगी, मिर्जापुर और बांदा के चकबंदी अधिकारी सस्पेंड