MAGH SNAN IMPORTANCE:अंग्रेजी महीने में नए वर्ष की शुरुआत हो चुकी है और जनवरी का महीना चल रहा है. इसी जनवरी माह से माघ महीने की भी शुरुआत होने जा रही है. हिंदू धर्म में माघ महीने का बहुत ज्यादा महत्व है. इस माह में माघ स्नान, दान और पूजा पाठ को विशेष बताया गया है.
कब से शुरू हो रहा माघ का महीना ?
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्रीबताते हैं की "माघ का महीना 14 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगा. हिंदू कैलेंडर में माघ 11वां महीना होता है. माघ का महीना पौष पूर्णिमा के बाद शुरू होता है. माघ महीने में शाही स्नान की पहली तिथि 14 जनवरी को है. इस दिन माघ कृष्ण प्रतिपदा की मकर संक्रांति भी है. इसी दिन महा कुंभ का प्रथम शाही स्नान भी होगा.
माघ महीने में स्नान का महत्व
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्रीबताते हैं कि "माघ महीने में सूर्योदय से पहले स्नान का बहुत महत्व होता है. इस दिन माघ महीने की शुरुआत के साथ ही पूरे महीने भर लोग माघ स्नान करते हैं. इसके लिए सूर्योदय से पहले किसी बहते हुए जल में अगर गंगा जी में स्नान कर सकते हैं, तो और अच्छी बात है नहीं जा पाते हैं, तो किसी नदी में बहते हुए जल में स्नान करें, वो भी नहीं कर पाते हैं तो घर में स्वच्छ जल लेकर उसमें थोड़ा सा गंगाजल ले करके स्नान करें. उतना ही पुण्य मिलता है. माघ महीने में स्नान करने से अश्वमेध यज्ञ के बराबर ही पुण्य मिलता है.