उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Watch: ढोल संग माफिया के घर-कॉलेज पहुंची पुलिस की 'बारात', 45 करोड़ की संपत्ति कुर्क, अब तक 158 करोड़ की संपत्ति जब्त की

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2024, 8:59 AM IST

Updated : Feb 11, 2024, 9:19 AM IST

फर्रुखाबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माफिया अनुपम दुबे की 45 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क कर दी है. इसके साथ ही माफिया के परिवार के 150 से ज्यादा बैंक खाते भी सीज कर दिए गए हैं.

Etv bharat
Etv bharat

माफिया की संपत्ति कुर्क करने पहुची पुलिस.

फर्रुखाबाद: जिले में माफिया डॉक्टर अनुपम दुबे और उनके परिवार के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. शनिवार को जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस नें माफिया अनुपम दुबे का घर और डिग्री कालेज सहित कुल 10 अचल संपतियां कुर्क कर दी. ढोल के साथ पहुंचे भारी पुलिस बल ने यह कार्रवाई अंजाम दी. इसके बाद माफिया बसपा नेता डॉ अनुपम दुबे के गांव में सन्नाटा पसरा है.

इससे पहले भी माफिया अनुपम दुबे की करीब 113 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. माफिया डॉ अनुपम दुबे और उसके परिवार की अब तक कुल 158 करोड़ 73 लाख 27 हजार 328 रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सदर तहसीलदार, राजस्व कर्मचारी एवं कई थानों की काफी पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम सहसापुर गई थी. यहां माफिया की कुल दस संपत्तियां कुर्क की गईं. इनकी अनुमानित कीमत 45 करोड़ 55 लाख 13 हजार 849 रुपये है. इससे पहले भी माफिया अनुपम दुबे की करीब 113 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. अब तक कुल 158 करोड़ 73 लाख 27 हजार 328 रुपये की सम्पत्ति कुर्क की जा चुकी है.

इस कार्रवाई में तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय, सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार, नायब तहसीलदार सनी कनौजिया, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह, मोहम्मदाबाद कोतवाल मनोज कुमार भाटी, नवाबगंज थानाध्यक्ष जेपी शर्मा समेंत कई थानों की पुलिस शामिल रही. बताया गया कि ग्राम सहसापुर स्थित महेश दुबे अपूर्वा महाविद्यालय के साथ ही गांव में बने आलीशान घर को भी कुर्क कर दिया गया है.एसपी ने बताया कि माफिया के परिजनों के 150 बैंक खाते भी कुर्क किए गए हैं जिनमें 5 करोड़ 7 लाख 62 हजार 849 रुपए थे. आगे भी यह कार्रवाई प्रचलित रहेगी.

Last Updated : Feb 11, 2024, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details