प्रयागराज :50 करोड़ से ज्यादा की वक्फ बोर्ड की संपत्ति को माफिया अतीक अहमद ने लीज पर ले लिया. उस पर छोटे भाई अशरफ की पत्नी के लिए आलीशान मकान बनवाया. कई हिस्से बेचे भी गए, जबकि कुछ पर मार्केट बनकर तैयार हो गया. इसमें बोर्ड के मुतव्वली की मिलीभगत भी सामने आई है. शिकायत के बाद यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने अतीक के करीबी मुतवल्ली मोहम्मद अशियम को पद से हटा दिया है. बोर्ड ने मुतवल्ली को हटाने के साथ ही कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. साथ ही धोखे से वक्फ की संपत्ति की रिकवरी करवाने के लिए अफसरों और शासन प्रशासन से गुहार लगाई है. साथ ही बोर्ड ने अधिवक्ता अम्माद हसन को नया मुतवल्ली नियुक्त कर दिया है.
वक्फ की जमीन पर बना जैनब का आशियाना
आरोप है कि सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के मुतवल्ली मोहम्मद अशियम ने माफिया अतीक अहमद के साथ मिलीभगत करके वक्फ की 50 करोड़ से अधिक की संपत्ति को नियमों के विपरीत लीज पर दे दिया. पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में सल्लाहपुर के नजदीक वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति आराजी संख्या 66,67 और 68 थी. इसे अतीक के छोटे भाई अशरफ ने अपने करीबियों के नाम लीज पर ले लिया. जिसके बाद अशरफ ने रसूख के बल पर वक्फ की जमीन को बेचने का काम भी शुरू कर दिया. करोड़ों की कीमत वाली इस जमीन पर माफिया के करीबियों ने मार्केट बनवा लिया है. इतना ही नहीं, वक्फ बोर्ड की इस प्रॉपर्टी के एक हिस्से पर अशरफ की पत्नी जैनब ने आलीशान मकान भी बनवा लिया. इसे गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस कुर्क भी कर चुकी है. बताया जा रहा है कि इस केस में जांच का दायरा बढ़ेगा तो मुतवल्ली रहे पर भी कानूनी शिकंजा कस सकता है.
वक्फ ने नए मुतवल्ली को दी जिम्मेदारी
पुलिस से लेकर आलाधिकारियों तक को वक्फ की संपत्ति पर कब्जे की सूचना दी गई थी. जिसके बाद सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड भी सक्रिय हुआ और मुतवल्ली मोहम्मद अशियम को पद से हटा दिया गया. इसी के साथ अधिवक्ता अम्माद हसन को मुतवल्ली के रूप में तैनात कर दिया है.अम्माद हसन का कहना है कि वक्फ की संपत्ति पर हुए अवैध कब्जे को हटवाना ही उनकी प्राथमिकता है. साथ ही जो लोग भी माफिया की मिलीभगत से वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अवैध तरीके से हथिया कर कमाई किए हुए ,हैं उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई के लिए अफसरों से लेकर सरकार तक से गुहार लगाएंगे.
सल्लाहपुर में है आलीशान कोठी
कौशाम्बी के पास अशरफ ने अपनी पत्नी के लिए तीन मंजिला कोठी बनवायी थी. यह आलीशान मकान वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध तरीके से बनाया गया है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध रूप से बने इस कोठी को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी करने की कानूनी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर इलाके में लगभग 7 बीघे सुन्नी वक्फ बोर्ड की जमीन पर अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और उसके भाई जैद और सद्दाम द्वारा कब्जा किये जाने का आरोप लगाया गया था. 50 करोड़ से ज्यादा कीमत की वक्फ बोर्ड की इस जमीन पर कब्जा करने के चलते ही बीते नवंबर महीने में जैनब फातिमा और उसके भाइयों के खिलाफ जमीन के केयरटेकर द्वारा मुकदमा भी दर्ज करवाया गया है. जिसके बाद इस मकान को पुलिस ने दिसंबर 2023 में गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क भी कर दिया था.
यह भी पढ़ें : माफिया अशरफ की बीवी जैनब की आलीशान कोठी होगी कुर्क, वक्फ की संपत्ति को कराया था पत्नी के नाम
यह भी पढ़ें : माफिया अतीक अहमद नहीं देता था इनकम टैक्स, मोदी सरकार बनने के बाद पहली बार जमा किए 10 लाख