प्रयागराज :पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के खास गुर्गे को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गुर्गे का नाम शमशाद अहमद है. वह मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले का निवासी है. अंतिम बार उसे 24 फरवरी 2023 को हुए उमेश पाल हत्याकांड से पहले अतीक की पत्नी शाइस्ता के साथ देखा गया था. हत्याकांड के बाद पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पा रहा था. प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने की पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पुलिस को चार देसी बम भी मिले हैं. पुलिस उससे 50 हजार की इनामी शाइस्ता परवीन के बारे में भी जानकारी जुटाएगी.
प्रयागराज पुलिस को शुक्रवार की रात बड़ी कामयाबी मिली. डेढ़ साल से ज्यादा समय से पुलिस जिस अभियुक्त को तलाश रही थी वो पूरामुफ्ती पुलिस के हत्थे चढ़ गया. डीसीपी सिटी दीपक भूकर के मुताबिक माफिया अतीक अहमद का खास गुर्गा रहा शमशाद पूरामुफ्ती थाना पुलिस की गिरफ्त में आ गया. तलाशी के दौरान पुलिस को उसके कब्जे से 4 देसी बम भी बरामद हुए हैं.
मूल रूप से प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला शमशाद प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र के बेली इलाके में रहता था. फरवरी 2023 के बाद से पुलिस लगातार उसे तलाश रही थी लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर फरारी काटता रहा. शुक्रवार की शाम को प्रयागराज पुलिस को शमशाद के बारे के सटीक जान कारी मिली. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. अतीक के इस गुर्गे के खिलाफ पहले से भी अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. अब विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है.