भोपाल :मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में अगले 48 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. रविवार 8 सितंबर से ही प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई है, जो 9 से 10 सितंबर तक जारी रह सकती है. बता दें कि इस सीजन में प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है क्योंकि अबतक पूरे प्रदेश में 95 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है.
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां और रीवा में तेज बारिश की संभावना है. वहीं भोपाल, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, सागर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दितिया, भिंड में कहीं कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है.