मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोमवार से 2 दिन मध्य प्रदेश के 20 जिलों में तूफानी बारिश, 4 जिलों में गिरेगी आफत की बिजली, अलर्ट - Monday Tuesday Rain Forecast MP

मध्य प्रदेश में अगले 48 घंटों में फिर तेज बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 8 से 9 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ यलो अलर्ट जारी किया है.

Monday Tuesday Rain Forecast MP
अगले 48 घंटे एमपी में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2024, 7:18 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 6:14 PM IST

भोपाल :मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में अगले 48 घंटे के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. रविवार 8 सितंबर से ही प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश शुरू हो गई है, जो 9 से 10 सितंबर तक जारी रह सकती है. बता दें कि इस सीजन में प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होने की पूरी संभावना बनी हुई है क्योंकि अबतक पूरे प्रदेश में 95 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हो चुकी है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक मध्यप्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ़, रायसेन, राजगढ़, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां और रीवा में तेज बारिश की संभावना है. वहीं भोपाल, विदिशा, सीहोर, नर्मदापुरम, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, दमोह, सागर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, रतलाम, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, ग्वालियर, दितिया, भिंड में कहीं कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है.

Read more -

मॉनसून के 24 दिन बाकी, मध्यप्रदेश में 110% से ऊपर जाएगा बारिश का आंकड़ा, ऐसा बीतेगा सितंबर

बारिश का कोटा पूरा होने से 2 इंच दूर

मध्य प्रदेश में इस बार मॉनसून मेहरबान रहा है, जिस वजह से समय से पहले ही प्रदेश की कुल बारिश का औसत 95 प्रतिशत से ज्यादा है. ऐसे में प्रदेश की कुल बारिश का कोटा पूरा होने में महज 2 इंच की कमी रह गई है. प्रदेश में लगातार हो रही अच्छी बारिश से लगभग सभी बांध और तालाब लबालब भर गए हैं. जबलपुर के बरगी बांध का लेव फुल टैंक के करीब पहुंचने से फिर 7 गेटों को खोला गया है.

Last Updated : Sep 9, 2024, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details