मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल क्लिक से 7 दिन में टूटी सड़कें होंगी चकाचक, मध्य प्रदेश में लोकपथ ऐप से बनेगा राजपथ - Lokpath Mobile App Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बेहज यूनीक मोबाइल एप्लिकेशन लॉन्च किया है जिसके जरिए आम लोग अपनी टूटी सड़कों को चमका सकते हैं. गढ्ढों को भरवा सकते हैं. लोकपथ ऐप के जरिए प्रदेश की टूटी सड़कों की बस फोटो क्लिक करके भेजना होगा और 7 दिनों में अधिकारी सड़कें बनवा देंगे.

Madhya Pradesh Road Mobile App
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विधानसभा में लोकपथ ऐप किया लांच (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 2:48 PM IST

Updated : Jul 2, 2024, 4:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सड़कों को गड्ढा मुक्त रखने के लिए एक नई पहल की है. मुख्ममंत्री ने 2 जुलाई को विधानसभा में 'लोकपथ ऐप' लांच किया. मुख्यमंत्री यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विधानसभा परिसर में इस ऐप का लांच किया. लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने कहा कि ऐप पर प्रदेश की टूटी फूटी सड़कों की एक फोटो क्लिक करके भेजने लोकेशन संबंधित अधिकारी तक पहुंच जाएगी. फोटों मिलने के 7 दिनों के अन्दर अधिकारियों को सड़क को रिपेयर करना होगा.

सड़क दुरुस्त करके अधिकारी को भेजनी होगी फोटो

सड़क पर गड्ढे की शिकायत करने के लिए आम लोगों को गूगल प्ले स्टोर से 'लोकपथ ऐप' डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करके इसको चालू करना होगा. सड़क पर कहीं भी गड्ढा दिखे तो उसकी फोटो खींच करके इस ऐप पर अपलोड करना होगा. यह फोटो जियो टैगिंग से जुड़ी होगी. जिससे इसकी लोकेशन संबंधित अधिकारी तक पहुंच जाएगी. संबंधित अधिकारी साथ दिन में इस गड्ढे को सुधार कर उसकी फोटो एप पर अपलोड करेगा जिससे विभाग को इसकी सूचना मिल जाएगी.

कोशिश करे की कहीं गड्ढा ही ना रहे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, "इसकी थीम ही बहुत सुंदर है 'लोक निर्माण से लोक कल्याण'. इस ऐप की माध्यम से शिकायत मिलने के बाद 7 दिन में सुधार कर देना एक हिम्मत का काम भी है और चुनौती का भी काम है. नई तकनीक के माध्यम से आम जनता की जितनी भागेदारी बढेंगी व्यवस्था में उतनी ही पारदर्शिता बढ़ेगी और सुधार होगा". मुख्यमंत्री ने कहा कि, "आम व्यक्ति फोटो खींचकर दे और आप उसे सुधार करें यह अच्छी बात है लेकिन कोशिश करें कि 40000 किलोमीटर की सड़क में गड्ढे ही ना हो'.

यह भी पढ़ें:

अब पौधारोपण में नहीं होगी गड़बड़ी, एप के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार करेगी मॉनिटरिंग

बच्चों के लिए गुड न्यूज, मोहन सरकार ने सरकारी स्कूलों की यूनिफॉर्म के लिए जारी की राशि

3 लेवल पर अधिकारी निगरानी करेंगे

पीडब्लूडी मंत्री राकेश सिंह ने कहा, "मुझे खुशी है कि लोक निर्माण विभाग जनता के प्रति जवाबदेह और पूरी तरह समर्पित है. बेहतर स्वास्थ और प्रदेश का विकास सड़क पर ही निर्भर करता है. हमने लोकपथ ऐप तैयार किया है. इसके माध्यम से लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग, सभी राजमार्ग और सभी जिला मार्ग की शिकायत की जा सकेगी. इस तरह करीब 40000 किलोमीटर की सड़कें इसमें आएंगी. इस ऐप में लेबल वन, लेवल 2, लेवल 3 अधिकारी रहेंगे. शिकायत मिलने पर सड़क ठीक करने की समय सीमा 7 दिन निर्धारित रहेगी. लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि जल्द ही इसके अलावा कई और नए प्रयोग किए जाएंगे".

Last Updated : Jul 2, 2024, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details