भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सड़कों को गड्ढा मुक्त रखने के लिए एक नई पहल की है. मुख्ममंत्री ने 2 जुलाई को विधानसभा में 'लोकपथ ऐप' लांच किया. मुख्यमंत्री यादव और लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने विधानसभा परिसर में इस ऐप का लांच किया. लोक निर्माण विभाग के मंत्री ने कहा कि ऐप पर प्रदेश की टूटी फूटी सड़कों की एक फोटो क्लिक करके भेजने लोकेशन संबंधित अधिकारी तक पहुंच जाएगी. फोटों मिलने के 7 दिनों के अन्दर अधिकारियों को सड़क को रिपेयर करना होगा.
सड़क दुरुस्त करके अधिकारी को भेजनी होगी फोटो
सड़क पर गड्ढे की शिकायत करने के लिए आम लोगों को गूगल प्ले स्टोर से 'लोकपथ ऐप' डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इस पर अपना रजिस्ट्रेशन करके इसको चालू करना होगा. सड़क पर कहीं भी गड्ढा दिखे तो उसकी फोटो खींच करके इस ऐप पर अपलोड करना होगा. यह फोटो जियो टैगिंग से जुड़ी होगी. जिससे इसकी लोकेशन संबंधित अधिकारी तक पहुंच जाएगी. संबंधित अधिकारी साथ दिन में इस गड्ढे को सुधार कर उसकी फोटो एप पर अपलोड करेगा जिससे विभाग को इसकी सूचना मिल जाएगी.
कोशिश करे की कहीं गड्ढा ही ना रहे
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि, "इसकी थीम ही बहुत सुंदर है 'लोक निर्माण से लोक कल्याण'. इस ऐप की माध्यम से शिकायत मिलने के बाद 7 दिन में सुधार कर देना एक हिम्मत का काम भी है और चुनौती का भी काम है. नई तकनीक के माध्यम से आम जनता की जितनी भागेदारी बढेंगी व्यवस्था में उतनी ही पारदर्शिता बढ़ेगी और सुधार होगा". मुख्यमंत्री ने कहा कि, "आम व्यक्ति फोटो खींचकर दे और आप उसे सुधार करें यह अच्छी बात है लेकिन कोशिश करें कि 40000 किलोमीटर की सड़क में गड्ढे ही ना हो'.