मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हो जाइए तैयार, मुफ्त में मध्य प्रदेश के तीर्थस्थलों के दर्शन कराएगी सरकार, जानिए क्या है खास - Mukhyamantri Tirth Darshan Yojana - MUKHYAMANTRI TIRTH DARSHAN YOJANA

देश के अलग-अलग राज्यों के तीर्थ स्थलों के दर्शन कराने के बाद अब मोहन सरकार प्रदेश के बुजुर्गों को मध्य प्रदेश के तीर्थ स्थलों के मुफ्त में दर्शन कराएगी. सीएम की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर आयोजित हुई बैठक में मोहन यादव ने अधिकारियों को प्लान बनाने के निर्देश दिए.

MUKHYAMANTRI TIRTH DARSHAN YOJANA
मुफ्त में मध्य प्रदेश के तीर्थस्थलों के दर्शन कराएगी सरकार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 7:51 PM IST

भोपाल। अब उज्जैन के महाकाल, ओरछा के राम राजा सरकार और मैहर की शारदा माता मंदिर के दर्शन मुफ्त में मध्य प्रदेश के बुजुर्ग श्रद्धालु कर सकेंगे. मोहन सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेश के तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाने की तैयारी कर रही है. अगर खाका तैयार हो जाता है और सरकार नया प्रावधान करती है तो प्रदेश के बुजुर्ग देश भर के तीर्थ स्थलों की तरह मध्य प्रदेश के प्रमुख तीर्थों की भी यात्रा कर सकेंगे.

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर सीएम के नए निर्देश (ETV Bharat)

मुख्यमंत्रीतीर्थ दर्शन योजना को लेकर सीएम के नए निर्देश

सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर मंत्रालय में बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने प्रेजेंटेशन दिया. जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने बैठक में निर्देश दिए कि राज्य के भीतर भी नागरिकों को तीर्थ दर्शन कराए जाएं यानि जिस तरह से देश के अलग-अलग हिस्सों में तीर्थ दर्शन के लिए एमपी के श्रद्धालु जाते हैं, उसी तरह का प्रावधान राज्य में भी हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर नागरिकों को तीर्थ दर्शन हो सके इसके लिए अध्ययन करके कार्ययोजना बनाई जाए. अभी जो योजना है उसमें केवल देश के प्रख्यात तीर्थ स्थलों की यात्रा कराए जाने का प्रावधान है.

ये भी पढ़ें:

सावन में करें बाबा महाकाल और वैष्णो देवी के दर्शन, रेलवे ने चलाई दो स्पेशल ट्रेनें, जानिये रूट और टाइमिंग

विजयपुर के पहले दौरे पर आए सीएम मोहन यादव, दी करोड़ों की सौगात और दो बांध को मंजूरी

राजा भोज पर होगी रिसर्च

सीएम की अध्यक्षता में हुई पर्यटन बोर्ड के संचालक मंडल की बैठक में डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पर्यटन बोर्ड राजा भोज पर आधारित रिसर्च सेंटर को लेकर प्लान बनाए. इसके अलावा एमपी की ख्याति देश दुनिया तक पहुंचाने वाले जो धार्मिक आयोजन या सांस्कृतिक उत्सव हैं उनका प्रचार भी बेहतर ढंग से किए जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि एमपी की सांस्कृतिक पहचान में अहम योगदान निभाने वाले स्थानीय कलाकार जो पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ अपनी संगीत परंपरा को बचाए हैं, उन्हें भी मंच दिया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details