भोपाल। अब उज्जैन के महाकाल, ओरछा के राम राजा सरकार और मैहर की शारदा माता मंदिर के दर्शन मुफ्त में मध्य प्रदेश के बुजुर्ग श्रद्धालु कर सकेंगे. मोहन सरकार मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेश के तीर्थ स्थलों की यात्रा करवाने की तैयारी कर रही है. अगर खाका तैयार हो जाता है और सरकार नया प्रावधान करती है तो प्रदेश के बुजुर्ग देश भर के तीर्थ स्थलों की तरह मध्य प्रदेश के प्रमुख तीर्थों की भी यात्रा कर सकेंगे.
मुख्यमंत्रीतीर्थ दर्शन योजना को लेकर सीएम के नए निर्देश
सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर मंत्रालय में बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने प्रेजेंटेशन दिया. जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने बैठक में निर्देश दिए कि राज्य के भीतर भी नागरिकों को तीर्थ दर्शन कराए जाएं यानि जिस तरह से देश के अलग-अलग हिस्सों में तीर्थ दर्शन के लिए एमपी के श्रद्धालु जाते हैं, उसी तरह का प्रावधान राज्य में भी हो. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के अंदर नागरिकों को तीर्थ दर्शन हो सके इसके लिए अध्ययन करके कार्ययोजना बनाई जाए. अभी जो योजना है उसमें केवल देश के प्रख्यात तीर्थ स्थलों की यात्रा कराए जाने का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें: |