भोपाल।राजगढ़ जिले की दर्जनों शासकीय शालाओं में एक भी शिक्षक पदस्थ नहीं होने के कारण बच्चों की पढ़ाई चौपट है. इस मामले को संज्ञान में लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया है. इसके अलावा मण्डला जिले के ग्राम अहमदपुर में संचालित नवीन प्राथमिक शाला जिसका स्वयं का भवन न होने से वर्ष 2013 से शाला पुराने पंचायत भवन में संचालित हो रही है, जो मरम्मत के अभाव के चलते भवन जीर्ण-शीर्ण हो गया है. इस कारण भवन में पढ़ने वाले बच्चों को जान का खतरा बना हुआ है. आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी है.
दतिया के स्कूल में भरा पानी
दतिया जिले के वार्ड नं 32 में स्थित हरिजन बस्ती प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में भारी बारिश होने के दौरान स्कूल परिसर में बारिश का पानी भर गया है. बारिश पानी विद्यालय के अंदर भरने से टेबल-कुर्सियां पूरी तरह डूब गईं. स्कूल के प्रधानाध्यापक का कहना है कि हर साल स्कूल में पानी भरता है. इसकी शिकायत प्रशासन से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक कर चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, दतिया से मामले की जांच कराकर स्कूल में पानी का भराव होने के संबंध में की गई कार्रवाई प्रतिवेदन एक माह में मांगा है.
ALSO READ: |