मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने 5 मामलों में लिया संज्ञान, बांधवगढ़ में बाघों का हमला, डीएफओ को नोटिस - MPHRC notice to umaria DFO

मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर माननी ने 5 मामलों में जिम्मेदार अफसरों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. बांधवगढ़ के जंगल में दो लोगों पर बाघों द्वारा किए हमले को लेकर डीएफओ उमरिया से जवाब मांगा है.

MPHRC NOTICE TO UMARIA DFO
मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने 5 मामलों में लिया संज्ञान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 4, 2024, 6:24 PM IST

भोपाल।भोपाल शहर के हमीदिया अस्पताल में मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. मरीजों को दिये जाने वाले चादरों को गंदी जगह पर सुखाया जा रहा है. इससे चादरें संक्रमित हो सकती हैं. अस्पताल में चादर, ओटी ड्रेस समेत मरीजों को दिये जाने वाले कपड़ों को धुलने और सुखाने के लिये मैकेनाइज्ड लांड्री है. लांड्री में ही चादरों और अन्य कपड़ों को सुखाने का नियम है. आयोग ने आयुक्त व संचालक स्वास्थ्य, अधीक्षक हमीदिया अस्पताल से मामले की जांच कराकर जवाब देने का निर्देश दिया है.

उमरिया में बाघ ने किया हमला, मुश्किल से बचा

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क में एक बुजुर्ग चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया. चरवाहे ने बाघ से संघर्ष किया और जबडे़ में फंसी गर्दन को छुड़ाकर अपनी जान बचाई. चरवाहे को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ बांधवगढ़ से मामले की जांच कराकर पीड़ित के निःशुल्क एवं प्रभावी इलाज की शासन से की गई व्यवस्था एवं पीड़िता के स्वास्थ्य एवं देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तीन सप्ताह में मांगी है.

उमरिया में बाघ के हमले से महिला की मौत

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के करीब घुनघुटी वन परिक्षेत्र का नेउसा जंगल में बाघ के हमला करने से एक महिला की मृत्यु हो गई. जब महिला जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी बाघ ने हमला कर दिया. आयोग ने डीएफओ बांधवगढ़से मामले की जांच कराकर मृतका के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में रिपोर्ट एक माह में मांगी है.

नीमच में श्मशान के लिए आरक्षित सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा

नीमच जिले के ग्राम पिपलिया नाथावत में स्थित श्मशान के लिये आरक्षित सरकारी भूमि पर पड़ोसी गांव के व्यक्तियों द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने पर उनके साथ मारपीट और विवाद किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस संबंध में कब्जा करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर श्मशान की भूमि को मुक्त करने की मांग की है. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर नीमच एवं पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

एमपी में हो रही घटनाओं को लेकर मानवाधिकार आयोग सख्त, जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी

मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने कई मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों से किया जवाब तलब

ग्वालियर में 60 वर्षीय बुजुर्ग अपने भाई को पीठ पर लादे होता रहा परेशान

ग्वालियर जिले के जयारोग्य चिकित्सालय परिसर में एक 60 साल के बुजुर्ग मेंहदी हसन को स्ट्रेचर नहीं मिलने के कारण अपने भाई के पीठ पर ओपीडी तक ले जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार मेंहदी हसन को ठीक से नहीं दिखने के कारण कर्मचारी से स्ट्रेचर की मांग की. स्ट्रेचर ना मिलने के कारण बुजुर्ग मरीज के भाई ने अपनी पीठ पर लादकर ओपीडी तक ले गया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीन मेडिकल कॉलेज व अधीक्षक रिपोर्ट 10 दिन में मांगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details