भोपाल।भोपाल शहर के हमीदिया अस्पताल में मरीजों की सेहत से खिलवाड़ करने का मामला सामने आया है. मरीजों को दिये जाने वाले चादरों को गंदी जगह पर सुखाया जा रहा है. इससे चादरें संक्रमित हो सकती हैं. अस्पताल में चादर, ओटी ड्रेस समेत मरीजों को दिये जाने वाले कपड़ों को धुलने और सुखाने के लिये मैकेनाइज्ड लांड्री है. लांड्री में ही चादरों और अन्य कपड़ों को सुखाने का नियम है. आयोग ने आयुक्त व संचालक स्वास्थ्य, अधीक्षक हमीदिया अस्पताल से मामले की जांच कराकर जवाब देने का निर्देश दिया है.
उमरिया में बाघ ने किया हमला, मुश्किल से बचा
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व पार्क में एक बुजुर्ग चरवाहे पर बाघ ने हमला कर दिया. चरवाहे ने बाघ से संघर्ष किया और जबडे़ में फंसी गर्दन को छुड़ाकर अपनी जान बचाई. चरवाहे को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने डीएफओ बांधवगढ़ से मामले की जांच कराकर पीड़ित के निःशुल्क एवं प्रभावी इलाज की शासन से की गई व्यवस्था एवं पीड़िता के स्वास्थ्य एवं देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तीन सप्ताह में मांगी है.
उमरिया में बाघ के हमले से महिला की मौत
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के करीब घुनघुटी वन परिक्षेत्र का नेउसा जंगल में बाघ के हमला करने से एक महिला की मृत्यु हो गई. जब महिला जंगल में लकड़ी लेने गई थी, तभी बाघ ने हमला कर दिया. आयोग ने डीएफओ बांधवगढ़से मामले की जांच कराकर मृतका के वैध उत्तराधिकारियों को शासन की योजना नियमानुसार देय आर्थिक मुआवजा राशि के सम्बन्ध में रिपोर्ट एक माह में मांगी है.
नीमच में श्मशान के लिए आरक्षित सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा
नीमच जिले के ग्राम पिपलिया नाथावत में स्थित श्मशान के लिये आरक्षित सरकारी भूमि पर पड़ोसी गांव के व्यक्तियों द्वारा कब्जा करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों द्वारा विरोध किये जाने पर उनके साथ मारपीट और विवाद किया जा रहा है. ग्रामीणों ने इस संबंध में कब्जा करने वाले व्यक्तियों पर कार्रवाई कर श्मशान की भूमि को मुक्त करने की मांग की है. इस मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर नीमच एवं पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई के बारे में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है.