Madhya Pradesh Heavy Rain:मध्य प्रदेश में मॉनसून ने आते ही तहलका मचा दिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर जारी है. आलम यह है कि कई जगहों पर घरों में पानी भर गया है, तो ग्वालियर में सड़क धंस गई है, जबकि भिंड में कच्चा मकान गिरने से बच्ची सहित 5 लोग जख्मी हो गए हैं. इसी तरह शिवपुरी में भी कच्चे मकान की दीवार गिर गई. चंबल-अंचल में आफत की बारिश से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. भिंड में तो एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाला है.
भिंड में आफत की बारिश, अलर्ट पर एसडीआरएफ
मध्य प्रदेश के ग्वलाियर, भिंड और छिंदवाड़ा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. रविवार सुबह से ही कई जगहों पर लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के चलते भिंड के गोहद में कई कच्चे मकान गिर गए. गोहद के वार्ड क्रमांक 10 में बने प्रधानमंत्री आवास के छज्जे पर बने शौचालय सहित छज्जा गिर गया. जिसकी वजह से महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें गोहद चिकित्सालय में प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. कई गांवों का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है. कई गांव के घरों में में पानी भर गया है. वहीं पुल के ऊपर से पानी बह रहा है. प्रशासन ने एसडीआरएफ को अलर्ट किया है.
चितौरा में सड़क खोद कर निकाला जा रहा पानी
हालातों को देखते हुए प्रशासन भी मौके पर डटा हुआ है, चितौरा गांव के तो यह हालत है कि गांव में भर पानी निकालने के लिए प्रशासन को स्टेट हाईवे की रोड खोदनी पड़ी. चितौरा ही नहीं अन्य गांव में भी चारों ओर पानी होने की वजह से और घरों में पानी घुस जाने की वजह से लोगों को छत पर रात गुजर नहीं पड़ी. वहीं खेतों में खड़ी किसानों की फसल और घर में रखा हुआ अनाज भी पूरी तरह बर्बाद हो गया है.
कलेक्टर ने लिया स्थिति का जायजा
नगर पालिका का अमला पानी निकासी के लिए जेसीबी मशीन के साथ नगर के वार्डो में जल निकासी बहाल करने में जुटा हुआ है. जिन गांवों में पानी भरा हुआ है. उनके नजदीकी सड़कों को भी जेसीबी मशीन से खोदकर पानी को बाहर निकलने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और गोहद एसडीएम पराग जैन ने खुद गांव के आसपास पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत भी की. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी किसी भी परिस्थिति को लेकर तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.