भोपाल: मध्य प्रदेश के 28 जिलों में तेज बारिश का दौर जारी है. ये गुरुवार यानि 12 सितंबर को भी जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 13 जिलों में बारिश और बाढ़ का रेड अलर्ट और 25 जिलों में मध्यम बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. तेज बारिश वाली जगहों पर जलभराव के चलते कुछ जिलों में स्कूलों की छुट्टी भी घोषित की गई है. इनमें भोपाल में आंगनबाड़ी समेत नर्सरी से 5वीं कक्षा, ग्वालियर में आंगनबाड़ी और 8वीं कक्षा तक, भिंड में पहली से 8वीं तक, राजगढ़, सागर और गुना में आठवीं कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी कर दी गई है.
भोपाल-सागर मार्ग बंद, टीकमगढ़ में किसानों को बचाने आर्मी से मांगी मदद
एमपी में मानसून की स्ट्रांग एक्टिविटी की वजह से 28 जिलों में तेज बारिश हुई. रायसेन जिले के बेगमगंज में पराशरी नाला उफान पर होने के कारण सागर-भोपाल मार्ग बंद हो गया. बालाघाट में तेज बारिश और बाढ़ के कारण दो गर्भवती महिलाओं का रेस्क्यू किया गया. टीकमगढ़ के सुजारा डैम के 12 गेट खोलने से बुधवार को धसान नदी में अचानक पानी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे आसपास के क्षेत्रों में भी जलभराव की नौबत बन गई. इस दौरान दो किसान खेत में फंस गए. जिन्हें बचाने के लिए आर्मी और एनडीआरएफ से मदद मांगी गई. छतरपुर के बम्होरी में एक दर्जन मकानों में पानी भर गया. यहां फंसे 50 से अधिक लोगों का एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया.
उज्जैन में घर की दीवार गिरी, एक बच्चे की मौत
उज्जैन के भैरवगढ़ क्षेत्र में तेज बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया. जिससे उसमें दबकर एक 4 साल के बच्चे की मौत हो गई. शिवपुरी में कोटा गांव का रपटा पार करते हुए टेंट का सामान लेकर जा रहा एक लोडिंग वाहन बह गया. हालांकि चालक और अन्य लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं ग्वालियर में भी तेज बारिश हुई. जिसके कारण दो साल बाद तिघरा डैम के गेट खोले गए. बालाघाट में वैनगंगा नदी उफान पर होने से नागपुर मार्ग बंद हो गया. नर्मदापुरम जिले में इटारसी के पास केसला में सड़क के ऊपर पानी बहने से एहतियातन ट्रैफिक रोक दिया गया. जबलपुर में मंगलवार से ही तेज बारिश हो रही है. जिसके कारण बरगी बांध के 17 गेट खोले गए. इसके कारण शहर से भेड़ाघाट जाने का रास्ता बंद हो गया.
30 से अधिक जिलों में सामान्य से अधिक बारिश
मौसम वैज्ञानिक डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि "ओडिसा के आसपास डीप डिप्रेशन बना हुआ है जो आगे बढ़ने के बाद छत्तीसगढ़ व इसके आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय हो गया है. जिसके कारण नर्मदापुरम, जबलपुर, सागर और भोपाल संभाग के जिलों में तेज बारिश हो रही है. गुना और उमरिया जिलों से होकर एक मानसून ट्रफ भी गुजर रहा है. वहीं एक चक्रवात भी बना हुआ है. जिसके कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में तेज बारिश हो रही है. हालांकि 12 सितंबर से सिस्टम कमजोर होगा. लेकिन एमपी कुछ जिलों में तेज बारिश होती रहेगी. अब तक प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में 96 से 170 प्रतिशत बारिश हो चुकी है."