कोटा :केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की मध्य प्रदेश यूनिट की टीम का कोटा में तस्करों से मुठभेड़ का मामला सामने आया है. फिल्मी स्टाइल में हुई यह भिड़ंत नेशनल हाईवे 27 पर हैंगिंग ब्रिज के नजदीक स्थित नयागांव टोल नाके की है, जहां पर टोल पर पहले से सीबीएन जावर एमपी की टीम मौजूद थी. इसमें तस्करों ने वाहनों और सीबीएन के जवानों और टीम पर हमला करने से भी कसर नहीं छोड़ी. इतना ही नहीं तस्कर वाहनों को टक्कर मारते हुए और भागने की कोशिश में थे, लेकिन टीम ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से 911 किलो डोडा चूरा भी बरामद किया है.
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कोटा की अधीक्षक रंजना पाठक का कहना है कि घटनाक्रम मध्य प्रदेश की जावर यूनिट की टीम के साथ हुआ है. जावर यूनिट को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के मानसा से बीकानेर में डोडा चूरा ले जाया जा रहा है. इस संबंध में 27 नवंबर को एक टीम को राजस्थान भेजा गया था. यह टीम 27 नवंबर से ही नयागांव टोल प्लाजा पर तैनात हो गई थी.