भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा में सरकार 2023-24 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट और 2024-25 के लिए लेखानुदान प्रस्तुत करेगी. लेखानुदान अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लिए प्रस्तुत किया जाएगा, जो एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का हो सकता है. इसमें केंद्रीय योजनाओं के लिए राज्यांश का प्रावधान भी शामिल किया जाएगा.
हंगामा होने के आसार
विधानसभा के बजट सत्र की तैयारी को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक 6 फरवरी को होगी. इसमें सत्र में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर कार्ययोजना बनेगी. साथ ही विधायकों को अलग-अलग विषय उठाने की जिम्मेदारी भी दी जाएगी. वहीं बीजेपी बीजेपी विधायक दल की बैठक 7 फरवरी को हो सकती है. इसमें राज्यपाल के अभिभाषण पर प्रस्तुत होने वाले कृतज्ञता ज्ञापन पर चर्चा, द्वितीय अनुपूरक, लेखानुदान और कांग्रेस के सदस्यों द्वारा उठाए जाने वाले संभावित विषयों पर चर्चा होगी.
इन मुद्दों पर घेरगी कांग्रेस
कांग्रेस बिगड़ती कानून व्यवस्था, पेपर लीक मामला, भर्ती परीक्षाओं के रिजल्ट न आने का मामला, लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिलने के अलावा धान बोनस की घोषणा अब तक न होने के मुद्दे उठाएगी. इन्हें लेकर ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी की जा रही है. इस बार का सत्र 13 दिन का है, 13 दिन के सत्र में अभी तक 2,375 सवाल भेजे गए हैं. इनमें 1,163 तारांकित प्रश्न शामिल हैं. इस बार कुल नौ बैठकें होंगी. जबकि पिछले विधानसभा का बजट सत्र 29 दिन का रखा गया था और 3,704 सवाल भेजे गए थे.
ALSO READ: |
विधायकों ने ये जानकारियां मांगी
- सत्ताधारी विधायकों ने जनजातीय क्षेत्रीय विकास योजनाएं की जिलेवार आवंटित राशि का ब्यौरा मांगा है
- दिसंबर 2018 से अब तक हितग्राही मूलक कार्यों का डिटेल लेने संबंधी सवाल किया है
- कौन से कार्य पूर्ण और कौन से अधूरे कार्य हैं
- कांग्रेस विधायकों ने स्टॉपडेम और नहरों की मरम्मत के लिए दी जाने वाली राशि पर सवाल पूछा