उज्जैन।उज्जैन में चल रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योगपतियों से मुलाकात की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों व उनके प्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश में निवेश करने की अपील की. मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में उद्योग लगाने के प्रति सरकार गंभीर है. यहां उद्योग लगाने की सारी सुविधाएं और माहौल है. प्रदेश में अब तक जितने उद्योग स्थापित हुए हैं, वे बेहतरीन तरीके से चल रहे हैं. यहां पर मैन पॉवर भी स्किल्ड है. बिजली भी पर्यााप्त मात्रा में उपलब्ध है. मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था भी अन्य राज्यों से अच्छी है.
उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा शुरू
मुख्यमंत्री ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ किया. ये सुविधा शुरू होने से मध्यप्रदेश में अब गरीब मरीजों को भी एयर एम्बुलेंस की सुविधा मिलेगी. प्रदेश के किसी भी कोने में गंभीर मरीज को समय रहते हेलिकॉप्टर के माध्यमम से अच्छे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा सकेगा. सीएम ने रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के मंच से वर्चुअली 'पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा' का शुभारंभ किया. इस सुविधा के तहत हेलिकॉप्टर आईसीयू सुविधा से लैस होगा, जो मध्यप्रदेश के सभी जिलों में डिमांड आने पर तत्काल पहुंचेगा. इस हेलीकॉप्टर में ट्रेंड मेडिकल स्टाफ भी तैनात रहेगा.
ALSO READ: |