मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शासकीय कॉलेज को मिला पीएम श्री एक्सीलेंस का दर्जा, अमित शाह करेंगे लोकार्पण - MP 55 Colleges now PM Excellence

मध्य प्रदेश के 55 कॉलेज अब पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज के रूप में जाने जाएंगे. 14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इन सभी कॉलेजों का एक जगह से एक साथ वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. इन कॉलजों में छात्रों को आधुनिक लैब, लाइब्रेरी के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा मिलेगी.

MP 55 COLLEGES NOW PM EXCELLENCE
मध्य प्रदेश के 55 कॉलेजों को मिलेगा पीएम श्री एक्सीलेंस का दर्जा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 3:44 PM IST

इंदौर।मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी कॉलेज शासकीय अटल बिहारी वाजपेई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (जीएसीसी) अब पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज होगा. प्रदेश में 55 महाविद्यालयों को पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय के रूप में चयनित किया गया. पीएम श्री एक्सीलेंस महाविद्यालय में छात्रों को कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगी. 14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसका लोकार्पण करेंगे.

14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे लोकार्पण (ETV Bharat)

बीएससी संकाय की होगी शुरुआत

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर को पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद नए इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा प्राप्त होगी. यहां पुराने कोर्स के साथ-साथ अब बीएससी के सभी संकाय भी प्रारंभ किए जा रहे हैं. इसके अलावा जीएसीसी में भारतीय ज्ञान परंपरा वेद पुराण, रामायण, महाभारत, श्रीमद् भागवत गीता सहित हर महत्वपूर्ण महाकाव्य ग्रंथ और साहित्य पढ़ सकेंगे.

बीएड कोर्स भी किया जाएगा शुरू

पीएम एक्सीलेंस योजना के तहत इंदौर संभाग के 8 जिलों सहित प्रदेश के सभी 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन 14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर के जीएसीसी को सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स होने के कारण इसे पीएम श्री एक्सीलेंस के रूप में चुना गया. अभी तक ये आर्ट्स और कॉमर्स कॉलेज था लेकिन अब यहां बीएससी के सभी संकाय प्रारंभ किए जा रहे हैं. इसके अलावा बीएड के लिए भी पत्राचार जारी है.

तीन रोजगार उन्मुख कार्यक्रम भी शुरू

प्राचार्य महेश गर्गका कहना है कि "पीएम श्री एक्सीलेंस के तहत जीएसीसी में आने वाले वर्षों में नए भवन, लाइब्रेरी और लैब के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से कई सुविधाएं मिलेंगी. जीएसीसी में बीएससी के सभी कोर्स, 3 रोजगारोन्मुखी कोर्स के अलावा भारतीय ज्ञान परंपरा वेद पुराण, रामायण, महाभारत, श्रीमद् भागवद गीता सहित कई महाकाव्य ग्रंथ और साहित्य पढ़ने की सुविधा होगी."

ये भी पढ़ें:

मध्य प्रदेश के 18 कॉलेजों में शुरू होगें ये डिग्री कोर्स, DAVV और होलकर साइंस कॉलेज में भी मिलेगी छात्रों को सुविधा

होल्कर कॉलेज इंदौर में शुरू होगा AI कोर्स, क्लास रूम में नजर आएगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक

छात्रों को मिलेगी बस सुविधा

जीएसीसी में पीएम श्री एक्सीलेंस के शुरुआती चरण में स्टूडेंट्स के लिए 2 बसें भी शुरू की जा रही है. जरुरत पड़ने पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी. प्राचार्य महेश गर्ग के अनुसार "छात्रों को ₹30 प्रति माह में बस की सुविधा प्रदान होगी वहीं बस सुविधा के लिए डिमांड बढ़ने पर अतिरिक्त बसें भी चलाईं जाएंगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details