इंदौर।मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा सरकारी कॉलेज शासकीय अटल बिहारी वाजपेई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (जीएसीसी) अब पीएम श्री एक्सीलेंस कॉलेज होगा. प्रदेश में 55 महाविद्यालयों को पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय के रूप में चयनित किया गया. पीएम श्री एक्सीलेंस महाविद्यालय में छात्रों को कई तरह की सुविधाएं प्राप्त होंगी. 14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इसका लोकार्पण करेंगे.
बीएससी संकाय की होगी शुरुआत
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय इंदौर को पीएम एक्सीलेंस महाविद्यालय का दर्जा मिलने के बाद नए इंफ्रास्ट्रक्चर की सुविधा प्राप्त होगी. यहां पुराने कोर्स के साथ-साथ अब बीएससी के सभी संकाय भी प्रारंभ किए जा रहे हैं. इसके अलावा जीएसीसी में भारतीय ज्ञान परंपरा वेद पुराण, रामायण, महाभारत, श्रीमद् भागवत गीता सहित हर महत्वपूर्ण महाकाव्य ग्रंथ और साहित्य पढ़ सकेंगे.
बीएड कोर्स भी किया जाएगा शुरू
पीएम एक्सीलेंस योजना के तहत इंदौर संभाग के 8 जिलों सहित प्रदेश के सभी 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का उद्घाटन 14 जुलाई को गृहमंत्री अमित शाह करेंगे. प्रदेश के सबसे बड़े इंदौर के जीएसीसी को सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स होने के कारण इसे पीएम श्री एक्सीलेंस के रूप में चुना गया. अभी तक ये आर्ट्स और कॉमर्स कॉलेज था लेकिन अब यहां बीएससी के सभी संकाय प्रारंभ किए जा रहे हैं. इसके अलावा बीएड के लिए भी पत्राचार जारी है.
तीन रोजगार उन्मुख कार्यक्रम भी शुरू
प्राचार्य महेश गर्गका कहना है कि "पीएम श्री एक्सीलेंस के तहत जीएसीसी में आने वाले वर्षों में नए भवन, लाइब्रेरी और लैब के अलावा इंफ्रास्ट्रक्चर के लिहाज से कई सुविधाएं मिलेंगी. जीएसीसी में बीएससी के सभी कोर्स, 3 रोजगारोन्मुखी कोर्स के अलावा भारतीय ज्ञान परंपरा वेद पुराण, रामायण, महाभारत, श्रीमद् भागवद गीता सहित कई महाकाव्य ग्रंथ और साहित्य पढ़ने की सुविधा होगी."