MP Officers Transfer List: मध्य प्रदेश में मोहन सरकार ने एक साथ कई आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. एक साथ 29 आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. इसके साथ ही राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारियों को भी इधर से उधर किया है. बता दें कि सोमवार की शाम को यह सूची जारी की गई है.
29 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से आईएएस अधिकारियों के तबादलों की दो सूची जारी की गई. जिसमें कई बड़े अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया. एक लिस्ट में 19 जबकि दूसरी लिस्ट में 10 अधिकारियों की नई पदस्थापना दी गई है. बता दें कि इससे पहले भी मोहन सरकार कई जिलों में कलेक्टरों और एसपी को बदल चुकी है.
राजस्व मंडल के प्रशासकीय सदस्य सचिन सिन्हा को अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार दिया है, वहीं, पहले से सचिव कृषि और महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुद्रांक के साथ आयुक्त मंडी बोर्ड की जिम्मेदारी निभा रहे एम सेलवेंद्रन को सामान्य प्रशासन कार्मिक का प्रभार भी दे दिया है. आयुक्त खाद्य नागरिक आपूर्ति सिबी चक्रवर्ती अब परिवहन विभाग के सचिव होंगे. अपर आयुक्त वाणिज्यिक कर रजनी सिंह पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर का अतिरिक्त प्रभार देखेंगे. रोहित सिसोनियो को अपर आयुक्त इंदौर नगर निगम बनाया गया है. भोपाल विकास प्राधिकरण के सीईओ पद पर भी नई पदस्थापना की गई है. यहां पर पदस्थ संदीप केरकेट्टा को अब मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ किया है.
राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारी भी इधर से उधर
मोहन सरकार ने कई सहायक कलेक्टरों को बदल दिया गया है. राज्य प्रशासनिक सेवा के 20 अधिकारी भी इधर से उधर किए गए हैं. मोहन सरकार के आदेश में 11 जिलों के जिला पंचायत और प्रशासनिक कार्यों में पदस्थ अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. कई जिलों में नए सहायक कलेक्टरों की पदस्थापना की गई है. बता दें कि सीएम मोहन यादव ने रविवार को इंदौर में जिला प्रशासन की बैठक ली थी. जिसके बाद पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक अमित तोमर का ट्रांसफर किया गया है. उन्हें अब सामान्य प्रशासन विभाग में अपर सचिव कार्मिक बनाया गया है.