लोकसभा चुनाव 2024 में 1st फेज की वोटिंग के दौरान के अहम पड़ाव-
- मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 63.25 फीसदी मतदान
- बालाघाट लोकसभा सीट पर 71.08 फीसदी मतदान
- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 73.82 फीसदी मतदान
- जबलपुर लोकसभा सीट पर 56.74 फीसदी मतदान
- मंडला लोकसभा सीट पर 68.31 फीसदी मतदान
- शहडोल लोकसभा सीट पर 59.91 फीसदी मतदान
- सीधी लोकसभा सीट पर 51.24 फीसदी मतदान
- मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर 53.40 फीसदी मतदान
- बालाघाट लोकसभा सीट पर 63.69 फीसदी मतदान
- छिंदवाडा लोकसभा सीट पर 62.57 फीसदी मतदान
- जबलपुर लोकसभा सीट पर 48.05 फीसदी मतदान
- मंडला लोकसभा सीट पर 58.28 फीसदी मतदान
- शहडोल लोकसभा सीट पर 48.64 फीसदी मतदान
- सीधी लोकसभा सीट पर 40.60 फीसदी मतदान
- बालाघाट लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा 62.14% मतदान
- छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर 49.68 प्रतिशत मतदान
- जबलपुर लोकसभा सीट पर 38.114% मतदान
- मंडला लोकसभा सीट पर 49.68 प्रतिशत मतदान
- शहडोल लोकसभा सीट पर 40.82 प्रतिशत मतदान
- सीधी लोकसभा सीट पर 29.50 प्रतिशत मतदान
- मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते ने डाला वोट
- फग्गन सिंह कुलस्ते ने लोगों से मतदान की अपील की.
- एमपी के बालाघाट नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 100 फीसदी मतदान हुआ.
- 6 सीटों पर अभी तक 30 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.
- एमपी के मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन का बयान, "अभी तक कहीं भी किसी जगह से अप्रिय स्थिति की जानकारी नहीं है. बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दुबलई गांव में 100% वोटिंग हुई. इस मतदान केंद्र में 80 मतदाता हैं सभी ने मतदान किया. चुनाव के दौरान 12 बीयू, 9सीयू और 18 वीवीपेट खराब हुई. बालाघाट की बैहर विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 43.96 फीसदी मतदान हुआ."
- आदिवासी युवाओं में वोटिंग का प्रतिशत सबसे ज्यादा. सभी इलाकों में हो रही जमकर वोटिंग. कई लोगों ने घर में शादी समारोह के तत्काल बाद वोटिंग सेंटर पर जाकर किया वोट.
मध्य प्रदेश की 6 सीटों का पूरा डिटेल यहां जानें-
भोपाल।मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर चुनाव मैदान में उतरे बीजेपी-कांग्रेस पार्टी सहित 88 उम्मीदवारों की किस्मत पर मतदाता आज शुक्रवार को फैसला करेंगे. प्रदेश की सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीटों पर शुक्रवाल को वोट डाले जाएंगे. इन सीटों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा. बालाघाट की बैहर, लांजी और परसवाड़ा के सभी मतदान केन्द्रों पर सुबह 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक ही मतदान होगा. मतदान शुरू होने के पहले डेढ़ घंटे पूर्व मॉकपोल की प्रकिया शुरू होगी.
1.13 करोड़ मतदाता करेंगे वोट, गर्मी से बचाने किए इंतजाम
पहले चरण की 6 सीटों पर 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 638 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. मतदान को सुगम बनाने के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग ने तमाम व्यवस्थाएं की है. जबरदस्त गर्मी को देखते हुए मतदान केन्द्रों में छाया और पानी की व्यवस्था की गई है, ताकि मतदाताओं को परेशानी न उठानी पड़े. उधर इस बार चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को क्यूआर कोड वाली मतदाता सूची बांटी गई है. जिससे उन्हें अपना मतदान केन्द्र ढूंढने में परेशानी न हो. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान हुआ था.
47 विधानसभा और 13 जिले इन लोकसभा सीट आते हैं.
- जबलपुर लोकसभा में सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार चुनाव में उतरे हैं.
- प्रदेश के पहले चरण के चुनाव के लिए 13588 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसमें से 2651 मतदान केंद्र संवेदनशील है.
- पिंक पोलिंग 1118 बनाए गए हैं.
- 100 साल से ज्यादा उम्र के 771 मतदाता हैं.
- 6 लोकसभा सीटों पर 1.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.
- इसमें से 57 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता और 55.20 लाख महिला मतदाता हैं.
- बालाघाट और जबलपुर में एयर एम्बुलेंस और हैलीकॉप्टर की व्यवस्था आपात स्तिथि के लिए रखी गई है.
तीन पूर्व सांसद, 2 पूर्व मंत्री की साख लगी दांव पर
लोकसभा के पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर तीन पूर्व सांसद और 2 पूर्व मंत्रियों की सांख दांव पर लगी है. छह सीटों में सबकी नजर हाईप्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा पर सभी की लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू का सीधा मुकाबला है. कांग्रेस के इस अभेद किले को भेदने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंकी है. इस सीट पर एक उप चुनाव को छोड़ पिछले 44 सालों से कांग्रेस कभी नहीं हारी. कांग्रेस ने पिछली बार यह सीट मोदी लहर में जीती थी.
इसके अलावा आदिवासी सीट मंडला में 6 बार के सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और पूर्व मंत्री कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकार के बीच कांटे की टक्कर है. फग्गन सिंह पिछला विधानसभा चुनाव यहां से हार गए थे. मंडला लोकसभा की 8 विधानसभा सीटों में से 5 कांग्रेस के कब्जे में है.
बालाघाट लोकसभा सीट पर बसपा के कंकर मुंजारे ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के उम्मीदवारों की चिंता बढ़ाई हुई है. इस सीट पर बीजेपी की भारती पारधी और कांग्रेस के सम्राट सरसवार के बीच टक्कर है.