मधुबनी: बिहार के मधुबनी में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने भारत-नेपाल सीमा परदो विदेशी नागरिकों को पकड़ा है. ये दोनों वाराणसी से ट्रेन से जयनगर पहुंचे थे और नेपाल की यात्रा की योजना बना रहे थे. एसएसबी के जवानों ने उन्हें प्रवेश नियमों की जानकारी देकर वापस भारत भेज दिया और हवाई मार्ग से यात्रा करने की सलाह दी. ये दोनों पिपरौन चेक पोस्ट से नेपाल सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे थे.
मधुबनी में दो विदेशी पर्यटक को बॉर्डर पर रोका: जर्मनी के इरविन लाके और ऑस्ट्रेलिया की एलेक्सिया तारा मेगराइथ 17 अक्टूबर 2024 को चेन्नई आए थे. उनका भारतीय वीजा 16 जनवरी को खत्म हो रहा था, इसलिए वो नेपाल जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें नियमों की जानकारी नहीं थी कि इस रास्ते से नेपाल नहीं जा सकते. रविवार को भारत नेपाल सीमा पर 48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल को पूछताछ में पता चला कि दोनों वाराणसी से ट्रेन से जयनगर पहुंचे थे. उनका प्लान नेपाल घूमने का था.
नेपाल घूमने का था प्लान:पूछताछ में दोनों ने बताया कि भारत में उनका अधिकतम प्रवास काल (90 दिन) है जिसकी अवधि 16 जनवरी को समाप्त हो जाएगी. वे 90 दिनों से ज्यादा भारत में नहीं रुक सकते थे. इसलिए नेपाल जाने का फैसला किया. उन्होंने पूछताछ में बताया कि हमें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे इस मार्ग से न तो नेपाल जा सकते हैं और न ही नेपाल से भारत में प्रवेश कर सकते हैं.