राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के आरोपों पर राठौड़ का पलटवार, कहा-राहुल गांधी को घेरने की बीजेपी को जरूरत नहीं, वो तो अपनों से घिरे - Rathore Targets Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घेरने के आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने पलटवार किया है. शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी को घेरने की बीजेपी को जरूरत नहीं, वो तो अपनों से घिरे हैं.

Madan Rathore Targets Rahul Gandhi
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 13, 2024, 6:37 PM IST

मदन राठौड़ ने राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस पर कसा तंज (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर: अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिये बयान को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. जहां एक ओर कांग्रेस भाजपा पर राहुल गांधी को घेरने का आरोप लगा रही है. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है. राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेसी नेताओं की देशभर में निंदा और आलोचना हो रही है. भाजपा को उनको घेरने की जरूरत नहीं है. कांग्रेस पार्टी के नेता तो स्वयं अपनों में घिरे हुए हैं.

अनर्गल बयान दे रहे हैं: मदन राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत के नेतृत्व और आरक्षण जैसे विषयों पर अनर्गल बयान जारी करेंगे, तो देश में उनके वक्तव्य की निंदा तो की जाएगी. अब कांग्रेस को लगता है कि भाजपा राहुल गांधी को घेर रही है, लेकिन कांग्रेसी नेताओं को घेरने की जरूरत भाजपा को नहीं है. कांग्रेस पार्टी के नेता तो स्वयं अपनों में घिरे हुए हैं. राठौड़ ने कहा कि भाजपा अपने परिवार को सुदृढ़ कर रही है. इससे वे भयभीत हो रहे हैं. राहुल गांधी ऐसा मौका ही क्यों देते हैं कि उनके बयानों पर सवाल खड़े किए जाएं. राहुल गांधी मौका ही नहीं दें, तो हम बात ही नहीं करेंगे.

पढ़ें:राहुल गांधी के बयान पर मदन राठौड़-सीएम भजनलाल का पलटवार, कहा-राहुल अपनी दादी से तो कुछ सीख लेते - Rathore and CM on Rahul Gandhi

सीएम का किया बचाव: राजस्थान को केंद्रीय बजट में कम पैसे दिए जाने पर उन्होंने कहा कि शायद सचिन पायलट ने बजट पढ़ा नहीं. गहलोत सरकार जब गई, तो कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं थे. वन नेशन वन इलेक्शन पर सचिन पायलेट के सवाल खड़े किए जाने पर मदन राठौड़ ने कहा कि प्रत्येक आदमी हर क्षेत्र में पारंगत नहीं होता. विशेषज्ञ इसकी समीक्षा कर रहे हैं. यह सभी की इच्छा है कि बार-बार आचार संहिता नहीं लगे और सरकार को काम करने के लिए अधिक समय मिले ताकि सरकार विकास को लेकर कोई बहाना नहीं बना सके. राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास जब कोई मुद्दा नहीं बचा, तो वे बिना बात के विषय को मुद्दा बना रहे हैं. किसी भी मामले में अग्रिम जमानत में शर्ते होती है, जबकि रेगुलर बेल में शर्तें नहीं होती. ऐसे में उनका यह मुद्दा ही समाप्त हो गया.

पढ़ें:केसरिया पर गरमाई सियासत : मदन राठौड़ ने कहा- कांग्रेस को त्याग और तेज का प्रतीक भगवा रंग से परहेज क्यों ? - Cycle Color Row

निवेशकों में उत्साह: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सीएम के राइजिंग राजस्थान को लेकर किए गए सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजस्थान में निवेश को लेकर किए जा रहे प्रयास सराहनीय और उत्साहवर्धक हैं. पहले महाराष्ट्र में गए और करीबन 4.5 लाख करोड़ रुपए का निवेश का एमओयू साइन करके आए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जापान यात्रा से भी राजस्थान में अच्छे निवेश के संकेत मिल रहे हैं. जापान के बड़े समूह और निवेशकों ने सीएम को आश्वस्त किया है तो सीएम शर्मा ने भी राजस्थान में तमाम संसाधन मुहैया करवाने का विश्वास दिलाया.

पढ़ें:मदन राठौड़ ने कांग्रेस अध्यक्ष से पूछा, 'गोविंदा थारो नाम कुण धरयो', कहा-जन्माष्टमी पर कृष्ण मंदिर में माफी मांगें डोटासरा - Madan Rathore Targets Dotasra

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश में रोजगार बढ़ाने के लिए वादों को पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. ऐसे में शनिवार को जापान दौरे से लौट रहे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का प्रदेशवासी पलक पावड़े बिछाकर स्वागत करने के लिए तैयार हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश में चल रही बुलडोजर राजनीति पर कहा कि कोर्ट ने अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए कभी रोक नहीं लगाई. अतिक्रमण हटाना प्रशासन की प्राथमिकता है और रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details