राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राज्यसभा में हंगामे पर बोले मदन राठौड़, कहा- जया बच्चन को अमिताभ बच्चन से चिढ़ है तो वो जानें, सदन तो नाम से पुकारेगा - Rajya Sabha conroversy - RAJYA SABHA CONROVERSY

राज्यसभा में जया बच्चन को 'जया अमिताभ बच्चन' के नाम से पुकारने पर हुए हंगामे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने पलटवार किया. राठौड़ ने शनिवार को भाजपा मुख्यालय पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर जया बच्चन को अमिताभ बच्चन के नाम से चिढ़ है तो वो जानें.

RAJYA SABHA CONROVERSY
राज्यसभा में हंगामे पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जया बच्चन पर टिप्पणी (Photo ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 10, 2024, 3:31 PM IST

राज्यसभा में हंगामे पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की जया बच्चन पर टिप्पणी (Video ETV Bharat Jaipur)

जयपुर :राज्यसभा में जया बच्चन को जया अमिताभ बच्चन के नाम से पुकारने पर हुए हंगामे के साथ राज्यसभा अनिश्चितकाल के लिए भले ही स्थगित हो गई हो, लेकिन इस मुद्दे पर सदन से बाहर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने राज्यसभा में हुई हंगामे पर जमकर विपक्ष का निशान साधा.

उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम हंगामा करना है, लेकिन सदन नियमों से चलता है और नियमों के अनुसार जो जिस का नाम है उसी नाम से पुकारा जाएगा. जया बच्चन को अमिताभ बच्चन के नाम से चिढ़ तो वह जानें, लेकिन नाम तो उनका वही पुकारा जाएगा जो उनके रिकॉर्ड में है.राठौड़ ने राज्यसभा में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर भी कहा कि विपक्ष है वह अपना काम करेगा.

पढ़ें: जया बच्चन ने सभापति की 'टोन' पर जताया ऐतराज तो धनखड़ हुए नाराज, विपक्ष ने किया वॉक आउट

जया को अमिताभ बच्चन से चिढ़: मदन राठौड़ ने कहा कि विपक्ष के पास हंगामा के अलावा है क्या? वह केवल हंगामा करते हैं, उनके पास मुद्दा है नहीं, विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. कोई भी विषय हो वह चिल्लाते हैं कल तो बेवजह हंगामा किया गया. जया अमिताभ बच्चन बोलती है, जया के साथ अमिताभ बच्चन क्यों बोलते हो? वहां(राज्यसभा) नियम है वहां जो नाम लिखकर दोगे वही पुकारा जाएगा.

विपक्ष अपनी भूमिका निभा रहा है:अविश्वास प्रस्ताव के सवाल पर मदन राठौड़ ने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभा रहा है. विपक्ष का काम है, वह करें, उनके अधिकार उनके पास सुरक्षित है, लेकिन जिस मुद्दे पर विपक्ष हंगामा कर रहा है या अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद कर रहा है. उसमें कोई दम नहीं है. इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव को लेकर भी मदन राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में राज्यसभा की एक सीट के ​लिए चुनाव होने हैं. बीजेपी के पास पूर्ण बहुमत है, हालांकि किसको टिकट देना है किसको उम्मीदवार बनाना है यह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का काम है. अभी नाम को लेकर कुछ कहना जल्दबाजी होगा.

यह भी पढ़ें: राज्यसभा विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत, आसन का सम्मान सर्वोच्च प्राथमिकता है

भाजपा दिवंगत विधायक के परिवार के साथ:प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर मदन राठौड़ ने कहा कि सलूंबर से हमारे विधायक अमृतलाल मीणा का देहांत हो गया है. हम उनके प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. पार्टी पूरी तरीके से उनके परिवार साथ खड़ी है. अभी इस मौके पर उपचुनाव को लेकर बात करना ठीक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details