मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उल्लू दिलाएगा धन संपदा, इस दिन दर्शन करने से होता है शुभ, घर पर लगाएं ऐसी तस्वीर - OWL WITH MAA LAKSHMI SHUBH

अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आता है कि उल्लू को देखना शुभ है या अशुभ. लेकिन उल्लू देखने से धन संपदा बढ़ती है.

OWL WITH MAA LAKSHMI SHUBH
उल्लू दिलाएगा धन संपदा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2024, 9:40 PM IST

Maa Laxmi and Owl Connection:उल्लू एक ऐसा पक्षी है, जो अधिकतर रात में ही दिखाई देता है. दिन में बहुत कम या यूं कहें कि विरले ही नजर आता है. उल्लू को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. कई लोग इसे देखना ही अशुभ मानते हैं, तो कुछ लोग इसकी तस्वीर लगाना भी घर में शुभ नहीं मानते हैं, लेकिन उल्लू लक्ष्मी जी का वाहन है, ऐसे में उल्लू का धार्मिक महत्व भी है.

जब लक्ष्मी जी के साथ हो उल्लू

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 'उल्लू पक्षियों में प्रमुख पक्षी माना जाता है. उल्लू माता लक्ष्मी जी का वाहन है. माता लक्ष्मी इसी में सवारी भी करती हैं, इसीलिए ऐसा कहा जाता है कि अगर उल्लू ना हो तो लक्ष्मी जी चलायमान भी नहीं होती हैं. जब लक्ष्मी जी उल्लू में बैठी होती हैं और जब लक्ष्मी के साथ में उल्लू की तस्वीर देखते हैं, तो वो बहुत शुभ माना गया है.'

क्या कहते हैं ज्योतिष आचार्य (ETV Bharat)

इस दिन देखना शुभ

ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि 'लोग घरों में उल्लू में बैठे हुए लक्ष्मी जी की मूर्ति, तस्वीर लगाते हैं. पूजा स्थल में लगाते हैं, क्योंकि ऐसी मूर्ति तस्वीर को बहुत शुभ माना गया है. उल्लू अगर शुक्रवार के दिन कहीं दिखाई दे तो वो बहुत ही शुभ माना जाता है. शास्त्रों में उल्लेख है शुक्रवार को अगर उल्लू दिख जाए तो उस घर में धन आने की संभावना रहती है. यदि उल्लू दिन में दिखाई दे तो अत्यंत शुभ माना गया है. उसके घर में खुशियां आएंगी और उसके रुके हुए कार्य बनेंगे. उल्लू में लक्ष्मी जी बैठती हैं, बाजू में कुबेर जी रहते हैं, यदि तीनों उल्लू, लक्ष्मी जी और कुबेर की मूर्ति मिल जाए, तस्वीर एक साथ मिल जाये तो वो बहुत ही शुभ माना गया है.

इस तरह से उल्लू शुक्रवार के दिन देखें, रात हो दिन हो देखने का शुभ लाभ है. दिन में दिखाई दे तो और अधिक अच्छा होता है. शुक्रवार को रात में दिखाई दे तो लाभ मिलता है, इसलिए ध्यान रखें उल्लू लक्ष्मी जी के साथ में अगर किसी तस्वीर में या मूर्ति में कहीं दिखाई दे तो उसे देखना चाहिए. उल्लू सभी देवताओं के बीच में बैठता भी है. गणेश जी उल्लू को पसंद करते हैं, क्योंकि साथ में लक्ष्मी जी और कुबेर जी भी हैं, तो धार्मिक दृष्टि से उल्लू अगर इन देवताओं के साथ दिखाई दे तो बहुत शुभ माना गया है. घर में शांति बनती है, घर में मांगलिक कार्यक्रम होते हैं. धन आगमन के योग बनते हैं.

उल्लू को इस तरह देखना अशुभ

ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि उल्लू अगर शुक्रवार को छोड़कर दूसरे दिन या रात में कहीं दिखाई दे तो अशुभ माना जाता है. उल्लू को कुछ लोग पालते हैं, लेकिन इसे पालना नहीं चाहिए, क्योंकि उल्लू घर में रहेगा तो वहां पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा. ध्यान रखें कि घर में खाली उल्लू की तस्वीर नहीं लगानी चाहिए, और न ही उसे पालना चाहिए खाली तस्वीर लगाने से अशुभ होता है, और उल्लू को पालना भी अशुभ माना गया है.

घर में ऐसी तस्वीर लगाना शुभ

ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि अगर उल्लू के ऊपर लक्ष्मी माता बैठी हैं और उल्लू के उड़ने की चाल में बैठी हैं, ऐसी अगर मूर्ति मिल जाए तो घर के रसोई घर या भंडार घर में लगा देने से लक्ष्मी जी स्थिर निवास करती हैं. वहां धन भरा रहता है, वो भंडार सुरक्षित रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details