Maa Laxmi and Owl Connection:उल्लू एक ऐसा पक्षी है, जो अधिकतर रात में ही दिखाई देता है. दिन में बहुत कम या यूं कहें कि विरले ही नजर आता है. उल्लू को लेकर लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. कई लोग इसे देखना ही अशुभ मानते हैं, तो कुछ लोग इसकी तस्वीर लगाना भी घर में शुभ नहीं मानते हैं, लेकिन उल्लू लक्ष्मी जी का वाहन है, ऐसे में उल्लू का धार्मिक महत्व भी है.
जब लक्ष्मी जी के साथ हो उल्लू
ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि 'उल्लू पक्षियों में प्रमुख पक्षी माना जाता है. उल्लू माता लक्ष्मी जी का वाहन है. माता लक्ष्मी इसी में सवारी भी करती हैं, इसीलिए ऐसा कहा जाता है कि अगर उल्लू ना हो तो लक्ष्मी जी चलायमान भी नहीं होती हैं. जब लक्ष्मी जी उल्लू में बैठी होती हैं और जब लक्ष्मी के साथ में उल्लू की तस्वीर देखते हैं, तो वो बहुत शुभ माना गया है.'
इस दिन देखना शुभ
ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि 'लोग घरों में उल्लू में बैठे हुए लक्ष्मी जी की मूर्ति, तस्वीर लगाते हैं. पूजा स्थल में लगाते हैं, क्योंकि ऐसी मूर्ति तस्वीर को बहुत शुभ माना गया है. उल्लू अगर शुक्रवार के दिन कहीं दिखाई दे तो वो बहुत ही शुभ माना जाता है. शास्त्रों में उल्लेख है शुक्रवार को अगर उल्लू दिख जाए तो उस घर में धन आने की संभावना रहती है. यदि उल्लू दिन में दिखाई दे तो अत्यंत शुभ माना गया है. उसके घर में खुशियां आएंगी और उसके रुके हुए कार्य बनेंगे. उल्लू में लक्ष्मी जी बैठती हैं, बाजू में कुबेर जी रहते हैं, यदि तीनों उल्लू, लक्ष्मी जी और कुबेर की मूर्ति मिल जाए, तस्वीर एक साथ मिल जाये तो वो बहुत ही शुभ माना गया है.