सिरोही.लोकसभा चुनाव 2024 की रणभेरी बज चुकी है. भाजपा ने प्रदेश की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा शनिवार को कर दी है, जिसमें गुजरात से सटी जालोर-सिरोही सीट भी शामिल है. इस सीट पर 15 साल से सांसद देवजी पटेल का टिकट काटा गया और सिरोही के जिला परिषद सदस्य लुंबाराम चौधरी को टिकट दिया गया.
रह चुके है तीन बार के जिलाध्यक्ष : किसान वर्ग से आने वाले लुंबाराम चौधरी जमीनी कार्यकर्ता है, जिनकी भाजपा के हर छोटे कार्यकर्ता तक पहुंच है. 10वीं तक पढ़ाई करने वाले लुंबाराम चौधरी 1982 में राजनीति में सक्रिय हुए, जिसमें वह मीरपुर के बूथ प्रभारी बने. इसके बाद किसान मोर्चा देहात अध्यक्ष रहे और फिर उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा. जिले में तीन बार लुंबाराम चौधरी जिलाध्यक्ष रहे. इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रहे हैं.