शिमला:एसजेवीएनएल लूहरी और सुन्नी हाइड्रो परियोजना से प्रभावित पंचायतों के किसान अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास ओक ओवर पहुंचे. यहां पर किसानों ने सीएम को मांग पत्र सौंपा और मुआवजे की नीति एक तरह से अपनाने की मांग की. इस दौरान माकपा नेता और ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने सीएम के सामने प्रभावितों की मांग रखी. उन्होंने कहा कि बार-बार विभिन्न अधिकारियों के ध्यान में बात लाने के बावजूद हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है.
शिमला में सीएम आवास पर पूर्व विधायक राकेश सिंघा के नेतृत्व में लूहरी और सुन्नी जलविद्युत परियोजना प्रभावितों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट कर उन्हें अपनी विभिन्न मांगों से अवगत करवाया. इस दौरान सीएम ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया. सीएम सुक्खू ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने प्रदेश के लोगों के हितों की अनदेखी की, लेकिन वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश के लोगों को उनका हक दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "यदि सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) कंपनी सरकार द्वारा मांगी गई रॉयल्टी प्रतिशतता पर सहमत नहीं होती है, तो सरकार प्रदेश के हितों की रक्षा के लिए 210 मेगावाट लूहरी जलविद्युत परियोजना चरण-1, 66 मेगावाट धौलासिद्ध विद्युत परियोजना और 382 मेगावाट सुन्नी विद्युत परियोजना का अधिग्रहण करेगी".