लखनऊ :वीरवर लक्ष्मण की नगरी लखनऊ अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जगमगा चुकी है. लखनऊ की अनेक दीवारों को रामकथा के प्रसंगों से सजा दिया गया है. रोशनी से शहर के सभी बड़े चौराहे जगमगा रहे हैं. जगह-जगह भजनों के सुर सुनाई दे रहे हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एशिया के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र पार्क को 22 जनवरी के दिन नि:शुल्क रखने का एलान कर दिया है.
रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया :लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी एयरपोर्ट) से लेकर कमता और मटियारी चौराहे तक सभी प्रमुख चौराहों, सड़कों, पार्कों व स्मारकों की आकर्षक लाइटों से साज-सज्जा की गई है, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है. इसके अंतर्गत सड़क किनारे बिजली के खम्भों व चौराहों पर 500-500 की संख्या में बटरफ्लाई, नमस्ते, दीपक एवं अक्षत कलश की आकृति वाली एलईडी लाइटें लगाई गई हैं. इसके अलावा बिजली के खम्भों को मल्टीकलर एलईडी स्ट्रिप तथा चौराहों को रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया है. शहीद पथ, लोहिया पथ, जी-20 रोड आदि मुख्य मार्गों के किनारे लगे पेड़ों व हाॅर्टीकल्चर वर्क को फसाड लाइटों से रोशन किया गया है.
तीन लाख वर्ग फिट एरिया में वाॅल पेंटिंग :इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमता चौराहे से लेकर मटियारी चौराहे तक फ्लाईओवर की दीवारों पर लगभग तीन लाख वर्ग फिट एरिया में वाॅल पेंटिंग कराई गई. जिसमें प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर लंका विजय कर वापस अयोध्या आगमन तक की कहानी को दर्शाया गया है. उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इन खूबसूरत चित्रों को बनाने में विभिन्न काॅलेजों में पढ़ने वाले कला के छात्रों के अलावा 160 अनुभवी चित्रकारों का विशेष योगदान रहा. इन कलाकारों ने सीता स्वयंवर, रावण-जटायु युद्ध, सेतु निर्माण व रावण वध सरीखें रामायण कालीन दृश्यों को दीवारों पर जीवंत कर दिया, जिसे देखकर लोग प्रभु श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं.