लखनऊ : पहले लाइसेंस कैंसिल होगा फिर बिजली कनेक्शन कटेगा और तब भी न माने तो होगी सीलिंग की कार्रवाई. यह चेतावनी है फायर डिपार्टमेंट की उन प्रतिष्ठानों को, जहां रोजाना सैकड़ों लोग भरोसे के साथ रहने और खाने आते हैं, लेकिन वहां उनकी ही जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. इसकी शुरुआत लखनऊ के दो बड़े प्रतिष्ठानों से की जा रही है जो बड़े नाम हैं, लेकिन वे अपने इसी बड़े नाम के दम पर फायर विभाग को अनसुना कर रहे हैं, बहरहाल अब इन पर प्रशासनिक कार्रवाई का डंडा चलने जा रहा है.
लखनऊ के चर्चित रेस्टोरेंट पर फायर विभाग का चला डंडा:मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ मंगेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश अग्निशमन एवं आपात सेवा नियमावली-2024 लागू होने के बाद राजधानी के सभी बड़े और छोटे प्रतिष्ठानों पर फायर सेफ्टी चेक किया जा रहा है. जहां कमियां मिल रही हैं, उन्हें नोटिस देकर उनसे फायर सेफ्टी की व्यवस्था करवाने को लेकर कहा जा रहा है.
इसी अभियान के तहत बीते दिनों राजधानी के गोमतीनगर स्थित चर्चित प्रतिष्ठित मधुरिमा रेस्टोरेंट में भी फायर सेफ्टी की व्यवस्था की जांच की गई थी. इस दौरान प्रतिष्ठान में भारी संख्या में उपभोक्ता मौजूद थे, लेकिन वहां आग लगने की स्थिति में उससे निपटने के इंतजाम न के बराबर थे. प्रतिष्ठान संचालक को तीन बार नोटिस दी गई. बावजूद इसके मधुरिमा रेस्टोरेंट के प्रबंधन ने इसे अनदेखा किया. ऐसे में उनके फूड लाइसेंस को रद्द करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है.
होटल शिवन्या इन में भी फायर सेफ्टी से खिलवाड़:मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि चिनहट स्थित होटल शिवन्या इन में भी भारी संख्या में होटल में रहने आने वाले लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है. होटल में फायर उपकरण मौजूद नहीं हैं. नोटिस के बाद भी कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. इस होटल का लाइसेंस रद्द करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है.