लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय को जल्द ही उसका तीसरा नया परिसर मिल जाएगा. इसके लिए विश्वविद्यालय ने शासन से भूमि आवंटन करने का प्रस्ताव भेजा था. जिसके बाद अब शासन ने उप जिलाधिकारी सरोजिनीनगर को लखनऊ विश्वविद्यालय के इस प्रस्ताव के अनुसार भूमि आवंटन की प्रक्रिया के लिए भूमि तलाश करने के निर्देश दिया है. इसके बाद तहसीलदार सरोजिनी नगर की तरफ से आठ सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जो लखनऊ विश्वविद्यालय के लिए भूमि की तलाश करेगा.
आठ सदस्य कमेटी तलाशेगी जमीन :लखनऊ विश्वविद्यालय तीसरे परिसर में एग्रीकल्चर फैकल्टी शुरू करेगा. जिसके लिए उसे कम से कम 20 एकड़ से अधिक भूमि की जरूरत है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने करीब 1 साल पहले ही कृषि विभाग शुरू करने के लिए सरकार से भूमि आवंटन की मांग की थी. उप जिलाधिकारी सरोजिनी नगर की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आठ सदस्य कमेटी लखनऊ विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के निर्माण के लिए ग्राम पिपरसंड में भूमि की तलाश करेगी. इस कमेटी में राजस्व निरीक्षक अमावा, नरेंद्र मिश्रा क्षेत्रीय लेखपाल, हारस्वरूप, विश्राम, सर्वजीत सिंह, विशाल यादव, आजाद वर्मा व सुधीर कुमार शर्मा का नाम शामिल किया गया है.