लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के 8 सेमेस्टर की परीक्षा 11 नवंबर से शुरू करने के लिए कॉलेजों को नोटिफिकेशन जारी किया है. विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि जल्द ही विश्वविद्यालय सेमेस्टर एग्जाम का पूरा शेड्यूल आधिकारिक तौर पर जारी करेगा. कॉलेजों में 11 नवंबर से परीक्षा शुरू होनी है, इसको ध्यान में रखकर जरूरी तैयारियां कर लें. विश्वविद्यालय ने इससे पहले 1 नवंबर से सभी कॉलेजों को मिड टर्म एग्जाम शुरू कराने के निर्देश दिए हैं. विश्वविद्यालय की तरफ से परीक्षा की तारीख आने के बाद से कॉलेज में परीक्षा फॉर्म कब से जमा होंगे, इसको लेकर चर्चा शुरू हो गई है.
समर्थ पोर्टल लगातार दे रहा दिक्कतें :इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से सभी विद्यार्थियों के परीक्षा फार्म भरवाने की तैयारियां कर रखी हैं, लेकिन पार्टल पर काफी समय से दिक्कतें आ रही हैं. सिंगल विंडो सिस्टम के तहत तैयार किया गया समर्थ पोर्टल विद्यार्थियों की समस्या का समाधान करने में असमर्थता जता रहा है. ऐसे में कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक विद्यार्थी समाधान के लिए चक्कर काट रहे हैं. समर्थ पोर्टल से जुड़ने के लिए शैक्षिक संस्थानों के विद्यार्थियों को उस पर पंजीकरण कराकर आईडी बनानी है. पंजीकरण में गलती होने पर सुधार के लिए ओटीपी की अनिवार्यता है, जो विद्यार्थियों के ईमेल पर दिया जा रहा है. इस वजह से ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है.