उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं शुरू, 18 जुलाई चलेंगी, 40 हजार छात्र होंगे शामिल - Lucknow University Entrance Exam - LUCKNOW UNIVERSITY ENTRANCE EXAM

लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए गुरुवार से शुरू हो रही प्रवेश परीक्षाएं 18 जुलाई तक होंगी. परीक्षाएं दो पालियों में होंगी. इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने गाइडलाइन जारी कर दी है.

लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ विश्वविद्यालय (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 8:21 AM IST

लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में 11 से 18 जुलाई तक स्नातक व स्नातक प्रवेशनल की प्रवेश परीक्षाएं होनी हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश परीक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत 11 जुलाई को पहली पाली में बीकॉम की प्रवेश परीक्षा व शाम की पाली में बी काम (ऑनर्स) की परीक्षा होगी. प्रश्नपत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो 90 मिनट में हल करने होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा, निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पहली पाली सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4 बजे तक होगी. इस प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 40 हजार परीक्षार्थी 7 दिनों में शामिल होंगे.



परीक्षा के लिए परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान : लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें एवं उनका पालन करें. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे. परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी का प्रवेश नहीं होगा. परीक्षार्थी अपनी दो फ़ोटो अवश्य साथ लेकर आएं. आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड में से कोई भी पहचान पत्र जरूर लेकर आएं. पानी के लिए पारदर्शी बोतल का इस्तेमाल करें. नीला एवं काला बाल पॉइंट पेन का ही इस्तेमाल करना होगा.


आरक्षण संबंधित सर्टिफिकेट का कारण होगा जांच : प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने यूई, सीटी, पीएच, एफएफ, एक्स आर्मी आरक्षण का दावा किया है व एनसीसी व स्पोर्ट्स का भारण मांगा है, उन्हें अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ आना होगा. परीक्षा के तुरंत बाद अनिवार्य रूप से उसकी जांच करानी होगी. अगर प्रवेश परीक्षा के समय परीक्षार्थी द्वारा अगर संबंधित कोट के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन नहीं करता है तो काउंसिलिंग के समय उसके इसका लाभ नहीं दिया जाएगा.



कुलानुशासक ने जारी किए निर्देश :एलयू में गुरुवार से होने वाली परीक्षा को लेकर कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी ने भी निर्देश जारी किए हैं. पहली पाली के लिए सुबह 9:30 बजे और दूसरी पाली के लिए दोपहर 1:30 बजे से प्रवेश दिया जाएगा. प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को गेट 1, 2 और 3, 4 और 7 से प्रवेश दिया जाएगा. गेट संख्या 1, 3 व 7 पर वाहन खड़े कर सकते हैं. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व बैग लाने की मनाही रहेगी. अनाधिकृ्त वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.



यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 76 देशों के 1800 से अधिक छात्रों ने किया आवेदन - Lucknow University Admission

यह भी पढ़ें : लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि बढ़ी, 30 जून तक होंगे आवेदन - LUCKNOW UNIVERSITY

ABOUT THE AUTHOR

...view details