लखनऊ :लखनऊ विश्वविद्यालय में 11 से 18 जुलाई तक स्नातक व स्नातक प्रवेशनल की प्रवेश परीक्षाएं होनी हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश परीक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत 11 जुलाई को पहली पाली में बीकॉम की प्रवेश परीक्षा व शाम की पाली में बी काम (ऑनर्स) की परीक्षा होगी. प्रश्नपत्र में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे जो 90 मिनट में हल करने होंगे. प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का होगा, निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. पहली पाली सुबह 10:30 से दोपहर 12 बजे और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से शाम 4 बजे तक होगी. इस प्रवेश परीक्षा में लखनऊ के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीब 40 हजार परीक्षार्थी 7 दिनों में शामिल होंगे.
परीक्षा के लिए परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान : लखनऊ विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें एवं उनका पालन करें. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचे. परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी का प्रवेश नहीं होगा. परीक्षार्थी अपनी दो फ़ोटो अवश्य साथ लेकर आएं. आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड में से कोई भी पहचान पत्र जरूर लेकर आएं. पानी के लिए पारदर्शी बोतल का इस्तेमाल करें. नीला एवं काला बाल पॉइंट पेन का ही इस्तेमाल करना होगा.
आरक्षण संबंधित सर्टिफिकेट का कारण होगा जांच : प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने यूई, सीटी, पीएच, एफएफ, एक्स आर्मी आरक्षण का दावा किया है व एनसीसी व स्पोर्ट्स का भारण मांगा है, उन्हें अपने मूल प्रमाणपत्रों के साथ आना होगा. परीक्षा के तुरंत बाद अनिवार्य रूप से उसकी जांच करानी होगी. अगर प्रवेश परीक्षा के समय परीक्षार्थी द्वारा अगर संबंधित कोट के सर्टिफिकेट का वेरिफिकेशन नहीं करता है तो काउंसिलिंग के समय उसके इसका लाभ नहीं दिया जाएगा.