लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बीएड की ढाई लाख से अधिक सीटों में करीब 1.15 लाख सीटें इस बार खाली रह जाएंगी. ऐसे में लखनऊ विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालय में बीएड की सीटें खाली रहने से करोड़ों का नुकसान होगा. उत्तर प्रदेश के सभी बीएड कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में मात्र एक लाख 35 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे जो बीएड कॉलेजों की कुल सीटों के लगभग आधा है. ऐसे में चौथे चरण में सीधे प्रवेश की प्रक्रिया आयोजित होने के बाद भी सीटों को भर पाने में बीएड कॉलेजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
20 सितंबर को आयोजित की गई थी तीसरे चरण की काउंसलिंग :वहीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की जिम्मेदारी संभाल रही बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी (झांसी) प्रदेश के अल्पसंख्यक कॉलेज के मैनेजमेंट कोटे की सीटों पर प्रवेश के लिए 9 अक्टूबर से काउंसलिंग कराने की तैयारी कर रही है. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन इसी साल 9 जून को आयोजित हुआ था, जबकि इसका परिणाम 25 जून को जारी किया गया था, वहीं बीएड में प्रवेश के लिए काउंसलिंग का पहला चरण 13 अगस्त से, जबकि दूसरे चरण की काउंसलिंग 2 सितंबर से शुरू हुई थी. वहीं तीसरे चरण की काउंसलिंग 20 सितंबर से आयोजित की गई थी.
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए 193200 से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जबकि प्रवेश परीक्षा में केवल 135000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि यह आवेदन बीएड की कुल निर्धारित ढाई लाख सीटों की तुलना में आधी थीं. ऐसे में चार राउंड की काउंसलिंग के बाद भी बीएड की सीटें भर पाना संभव नहीं है.
बीएड के चौथे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी :प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि मौजूदा समय में बीएड के चौथे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया चल रही है, जिसमें सभी बीएड कॉलेजों को सीधे प्रवेश के माध्यम से अपनी सीटें भरने को कहा गया है. प्रो. एसपी सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के नियम के अनुसार, संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को ही जिन्हें काउंसलिंग के माध्यम से कोई सीट अलॉट न हुई हो, उन्हें सीधे प्रवेश लेने का मौका दिया जाता है. उन्होंने बताया कि 9 अक्टूबर से अल्पसंख्यक कॉलेज की सीटों को भरने के लिए काउंसलिंग आयोजित की जाएगी.