लखनऊः लखनऊ विश्वविद्यालय ने अपने सभी सम्बद्ध 543 डिग्री कॉलेज में सत्र 2024-25 के प्रवेश लेने की अंतिम तिथि तय कर दी है. विश्वविद्यालय ने सभी कॉलेजों को 20 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने को कहा है. विश्वविद्यालय ने जारी नोटिफिकेशन जारी कर लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर (एलयूआरएन) पर हो रहे पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 सितंबर तय कर दी है. इसके बाद जितने भी प्रवेश 20 सितंबर तक होंगे वही विश्वविद्यालय द्वारा मान्य किए जाएंगे. विश्वविद्यालय के इस आदेश के बाद सभी डिग्री कॉलेज को अपनी खाली सीटें भरने के लिए एक सप्ताह का समय बचा है.
एलयूआरएन पंजीकरण के बिना नहीं होंगे प्रवेशःलखनऊ विश्वविद्यालय ने बीते शैक्षिक सत्र से अपने आप प्रवेश लेने वाले छात्रों को लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन नंबर लेना अनिवार्य कर दिया है. इस नियम के लागू होने के बाद विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को आवेदन फॉर्म भरने से पहले एलयूआरएन पर जाकर पंजीकरण करना होता है. इसी तरह सभी डिग्री कॉलेज में जो भी प्रवेश होंगे उन सभी छात्रों को भी यह पंजीकरण नंबर लेना अनिवार्य है. जिन छात्रों के एलयूआरएन नंबर विश्वविद्यालय को प्राप्त होते हैं उन्हीं के प्रवेश को विश्वविद्यालय मान्य करता है. सभी संबद्ध डिग्री कॉलेज अपने यहां पर एडमिशन कराने के बाद एलयूआरएन का पंजीकरण कराते है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कॉलेज में सीटें भरने में काफी समय लगता है. कई कॉलेजों में तो पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश हो रहे हैं. जिस कारण इन कॉलेज में पहले प्रवेश की प्रक्रिया पूरी होती है फिर वह एलयूआरएन पर पंजीकरण कराते हैं.
जिनका पंजीकरण नहीं होगा वह नहीं भर पाएंगे परीक्षा फॉर्मःलखनऊ विश्वविद्यालय के कुल सचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया की सभी कॉलेजों को अपनी सीट भरने व प्रवेश पा चुके छात्रों का पंजीकरण कराने के लिए 20 सितंबर तक का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर अगर किसी छात्र का पंजीकरण नंबर विश्वविद्यालय को प्राप्त नहीं होगा उसे छात्र को दिसंबर में होने वाले सेमेस्टर परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म नहीं भरने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि बीते साल भी यह समस्या आई थी पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कॉलेज की मांग पर एलयूआरएन पर पंजीकरण की प्रक्रिया को दोबारा से ओपन किया था पर इस बार कॉलेज को दोबारा मौका नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में फिर ट्रांसफर; 2 ASP और 2 DSP के तबादले, 3 पीसीएस अफसर भी इधर से उधर
लखनऊ यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन का आखिरी मौका, जानिए कब है लास्ट डेट - lucknow university admission - LUCKNOW UNIVERSITY ADMISSION
लखनऊ यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एडमिशन का आखिरी मौका है. चलिए जानते हैं आखिर प्रवेश की आखिरी तिथि कब है.
लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रवेश का मौका. (photo credit: etv bharat archive)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 14, 2024, 1:02 PM IST