लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय में सत्र 2024-25 में स्नातक तथा परास्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए तिथियां को आगे बढ़ाया है. लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए समय सीमा बढ़ा दी है. पहले प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी. फार्म न भर पानी की वजह से छात्र-छात्राएं काफी परेशान थे. इसको देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय में तिथियों को आगे बढ़ाया है.
परास्नातक की अंतिम तिथि 17 जुलाई:लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पंकज माथुर ने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय के सत्र 2024-25 में परास्नातक की ऑनलाइन प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि अब 17 जुलाई कर दी गई है. जो छात्र ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in के एडमिशन पेज पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.