लखनऊ : लखनऊ विश्वविद्यालय के संबद्ध कॉलेज की खाली सीटों पर प्रवेश लेने वाले छात्र नदारद हैं. इसके कारण समर्थ पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं हो पा रहा है. अंदेशा है कि इसी तरह छात्रों के इंतजार में प्रक्रिया रोकी गई तो सत्र के विलंब होने की पूरी संभावना होगी. इससे उन छात्रों का नुकसान होगा जिनका डाटा पोर्टल पर अपलोड हो चुका है.
दरअसल लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध 543 कॉलेजों में प्रवेश के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रेशन पोर्टल (एलयूआरएन) को 22 अक्टूबर को बंद कर दिया गया था. इसके 28 दिन बाद भी परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. लखनऊ विश्वविद्यालय के संबद्ध 543 कॉलेजों में प्रतिवर्ष करीब ढाई लाख छात्रों का प्रवेश होता है. प्रवेश के इच्छुक छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एलयूआरएन पर पंजीकरण करना होता है. पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश के लिए फार्म भरा जाता है.
लखनऊ विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक और परास्नातक कुल मिलाकर लगभग 2 लाख 90 हजार सीटें हैं. जिसके लिए एलयूआरएन पर रजिस्ट्रेशन किया जाता है. इस बार केंद्र सरकार की पहल पर छात्रों का डाटा समर्थ पोर्टल पर अपलोड किया जाना है. अब तक करीब सवा दो लाख छात्रों का डाटा अपलोड किया जा चुका है, लेकिन सीटों की तुलना में करीब 75 हजार छात्रों का डाटा अपलोड नहीं किया गया है.