लखनऊ: राजधानी के सबसे पॉश इलाके गोमती नगर में कई रूटों पर अगले कल से 6 माह ट्रैफिक डाइवर्जन रहेगा. यह फैसला लखनऊ -बाराबंकी रेलखण्ड में दिलकुशा केबिन से मल्हौर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज के निर्माण के के चलते लिया गया है. इसके लिए वैकल्पिक रास्तों का रूट जारी किया गया है. इन रास्तों के जरिए आप गंतव्य को आ और जा सकेंगे.
इन मार्गो पर रहेगा ट्रैफिक डाइवर्जन
- पत्रकारपुरम चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात जो ग्वारी क्रासिंग चौराहे की तरफ जाना चाहता है वह यातायात ग्वारी चौराहे से बांये ओवरब्रिज चढ़कर अथवा ग्वारी चौराहे से दाहिने दयाल पैराडाइज चौराहे से बांये होकर अपनें गन्तव्य को जा सकेगा।
- हुसड़िया चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात जो ग्वारी होते हुए जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाना चाहता है वह यातायात ग्वारी चौराहे से बांये ओवरब्रिज होते हुए अपनें गन्तव्य को जा सकेगा.
- लक्ष्मी मार्केट गोमतीनगर विस्तार की तरफ से आना वाला यातायात ग्वारी क्रासिंग चौराहे से बांये जनेश्ववर मिश्र पार्क गंट नं0-1 व 2 होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.
- सीएमएस स्कूल विशालखण्ड, गोमतीनगर की तरफ से जो यातायात ग्वारी क्रासिंग होते हुए लक्ष्मी मार्केट जाना चाहता है वह यातायात दयाल पैराडाइज चौराहे से दाहिने मुड़कर जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नं0-1 व 02 से होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा.