उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 21 hours ago

ETV Bharat / state

विशेष स्वच्छता अभियान : उत्तर प्रदेश के नगरों और कस्बों में 155 घंटे होगी नॉन-स्टॉप सफाई - Special cleanliness drive in UP

यूपी सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155वें जन्मदिवस पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 के माध्यम से यूपी के नगरों और कस्बों में 155 घंटे नॉन-स्टॉप सफाई की योजना (Special Cleanliness Drive in UP) बनाई है. इस दौरान लोगों को स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ घर, स्वच्छ फूड स्ट्रीट, कल्चरर फेस्ट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा.

यूपी में विशेष स्वच्छता अभियान.
यूपी में विशेष स्वच्छता अभियान. (Photo Credit: ETV Bharat)

लखनऊ : यूपी के सभी निकायों में एकजुटता के साथ विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत 26 सितंबर से प्रातः 5 बजे से हो रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश के नगरों को वैश्विक नगरों की श्रेणी में स्थापित करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन नगरीय उत्तर प्रदेश द्वारा सभी निकायों में ‘‘155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान‘‘ 2 अक्टूबर रात 8 बजे तक चलाकर महत्मा गांधी (बापू) को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इस दौरान स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में विभिन्न श्रेणियां जैसे कि स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ घर, स्वच्छ फूड स्ट्रीट, कल्चरर फेस्ट आदि जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन कर समस्त सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच, सफाई उपकरण, सुरक्षा किट वितरण तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा.



समस्त वार्डों में श्रमदान :अपर निदेशक स्वच्छ भारत मिशन नगरीय ऋतु सुहास ने बताया कि राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155वीं जयंती के पर श्रद्धांजलि देने के लिए ‘‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024‘‘ के तहत समस्त नगरीय निकायों में '155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान' 26 सितम्बर को प्रातः 5 बजे से शुरू किया जा रहा है. इसका समापन 2 अक्टूबर को रात 8 बजे होगा. इस दौरान प्रत्येक निकाय के समस्त वार्डों में श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. सभी गंगा टाउन क्षेत्रों में पूर्ण स्वच्छता के लिए घाट के आसपास के क्षेत्रों और इसकी परिधि की साफ - सफाई, अर्पण कलश की स्थापना, प्लास्टिक निषेध क्षेत्र बनाना, नागरिकों की सहभागिता एवं घाट सौंदर्यीकरण कराया जाएगा. समस्त स्टेक होल्डर्स, स्वयं सहायता समूह, विभागों, निकायों के अधिशासी अधिकारी व अन्य के साथ बैठक एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. जिसका राज्य स्तर से निदेशालय एवं स्वच्छ भारत मिशन द्वारा समय-समय पर अनुश्रवण व पर्यवेक्षण किया जाएगा. साथ ही गूगल शीट के माध्यम से प्रत्यके दिन निकायों द्वारा समस्त गतिविधियों का डाटा भी अपडेट किया जाएगा.


जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन :अपर निदेशक ने कहा कि नागरिकों के वृहद रूप से स्वच्छता में भागीदारी के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, जैसे ‘एक पेड़ मां के नाम‘ के अन्तर्गत पौधरोपण अभियान, कचरे के अलगाव विभिन्न शौक्षिक संस्थानों में जागरुकता अभियान, जीरो वेस्ट इवेंट, एनजीओ और एसएचजी मोबिलाइजेशन, मैराथाॅन, साइक्लेथॉन और प्लाॅगरन आदि जैसी गतिविधियां, पार्कों, पर्यटक स्थलों, सड़कों और फ्लाईओवरों की दीवार पेंटिंग और सौंदर्यीकरण आदि का कार्य किया जा रहा है. विभिन्न स्थानों में सास्कृतिक कार्यक्रमों जैसे कि नुक्कड नाटक, स्ट्रीट प्ले, रिसाइकिल फैशन शो आदि कराए जा रहे हैं. समस्त पार्कों में वेस्ट/रीसाइकिल वस्तुओं से पुनः निर्मित वस्तुओं द्वारा सौन्दर्यीकरण, जिस हेतु निकायों में बने वेस्ट-टू-वंडर पार्क को सुदृढ एवं बेहतर करने के साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर भी वेस्ट-टू-आर्ट के माध्यम से विभिन्न वस्तुओं को लगाया जा रहा है. स्वच्छता की भागीदारी कार्यक्रमों में ब्रांड एम्बेसडर्स, स्वच्छ योद्धा, स्वच्छ चैपिंयन्स आदि नागरिकों का सहयोग लिया जा रहा है.

यह भी पढ़ें : रानी लक्ष्मीबाई महिला सम्मान कोष योजना के तहत 50 करोड़ रुपये मंजूर, स्वच्छता अभियान के लिए गाइड लाइन जारी - Rani Laxmibai Mahila Samman Kosh

यह भी पढ़ें : ओपी राजभर बोले- उत्तर प्रदेश उपचुनाव में नहीं चाहिए एक भी सीट, अखिलेश-राहुल को लेकर कही ये बात - Omprakash Rajbhar

ABOUT THE AUTHOR

...view details