लखनऊ : पीवी सिंधु ने अनमोल को, सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले राउंड में, सीधे गेम में पराजित करके अगले दौर में जगह बना ली है. अनमोल ने पहले गेम में तेज शुरुआत करते हुए एक समय 9-7 से बढ़त बना ली थी. बाद में पीवी सिंधु ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया. 21-17, 21-15 से जीत हासिल करते हुए अंतिम 16 में जगह बना ली. एशियाई टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता युवा खिलाड़ी अनमोल खरब के खिलाफ ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु की शुरुआत खराब थी. हालांकि बाद में अनुभव का फायदा उठाते हुए उन्होंने जीत हासिल की.
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट में बुधवार को पीवी सिंधु के इस मुकाबले को लेकर दर्शकों में उत्साह देखा गया. यहां युवा बैडमिंटन खिलाड़ी स्टार खिलाड़ियों का खेल देखकर खासे खुश नजर आए. दोनों खिलाड़ी भारतीय थे, और आमने-सामने थे. राउंड ऑफ 32 के इस मुकाबले में अनमोल ने जोरदार आगाज किया. लगातार पॉइंट अर्जित करते हुए वह एक समय 9-7 से आगे हो गईं थी. बाद में पीवी सिंधु ने कोई मौका नहीं दिया. पहला गेम उसने 21-17 से जीता.
अगले गेम में अनमोल लगातार गलतियां करती गईं. आखिरकार उनका संघर्ष कम नजर आया. वे 21-15 से यह मुकाबला भी हार गई. इसी के साथ सैयद मोदी बैडमिंटन के एक मुकाबले में उनका सफर यहीं समाप्त हो गया.
पीवी सिंधु बोलीं- विजेता बनने की होगी पूरी कोशिश :मैच में जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत पीवी सिंधु ने की. उन्होंने कहा कि सैयद मोदी बैडमिंटन में वह लगातार खेल रहीं हैं. कई बार यहां चैंपियन भी रह चुकी हैं, और इस बार भी चैंपियन बनने की पूरी कोशिश करेगी. उन्होंने कहा कि देश में बैडमिंटन का बहुत अच्छा माहौल है.