लखनऊ : भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' एक बार फिर निर्माता प्रेम राय की बहुप्रतीक्षित फिल्म "पटना से पाकिस्तान 2" में नज़र आएंगे. इस फिल्म का मुहूर्त समारोह लखनऊ में संपन्न हुआ. साथ ही फिल्म की शूटिंग की भी शुरुआत हो गई. "पटना से पाकिस्तान" को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. जिसके बाद अब इसका दूसरा भाग "पटना से पाकिस्तान 2" बनाया जा रहा है. यह फिल्म जून तक रिलीज होने की संभावना है.
सरकार का फिल्म इंडस्ट्री को समर्थन
लखनऊ में हुए भव्य मुहूर्त समारोह में कई दिग्गज शामिल हुए. उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और विधान परिषद के अध्यक्ष व एमएलसी पवन सिंह चौहान ने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. यह सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि इससे प्रदेश में रोजगार भी बढ़ता है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में फिल्मों को सब्सिडी दी जा रही है, ताकि निर्माता उत्साहित हों.
भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज सितारे एक साथ
"पटना से पाकिस्तान 2" में भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े स्टार्स एक साथ नज़र आएंगे. फिल्म में निरहुआ के साथ रवि किशन, पवन सिंह, सेजल साहू, श्वेता महारा, मीर सरवर, सुशील सिंह, संजय पांडेय, विकास मेहता और मनोज टाइगर मुख्य भूमिकाओं में होंगे. फिल्म की कहानी राकेश त्रिपाठी ने लिखी है. सिनेमेटोग्राफी (DOP) की जिम्मेदारी महेश बेंकट के हाथों में है. इस बार एक्शन सीक्वेंस हॉलीवुड स्टाइल में फिल्माए जाएंगे.
फिल्म निर्माता प्रेम राय ने बताया कि फिल्म के पहले भाग की शूटिंग गुजरात में हुई थी, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में ही फिल्म को शूट किया जा रहा है. दर्शकों को एक बेहतरीन और भव्य फिल्म देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फिल्मों को प्रोत्साहन देने और सब्सिडी मिलने से फ़िल्म निर्माताओं को काफी मदद मिलती है.