लखनऊ :कोरोना काल में फल, सब्जी, तंदूर आदि में थूक के इस्तेमाल की घटनाएं सुर्खियों में रहीं थीं. सैलून के भी कई मामले सामने आ चुके हैं. इसी कड़ी में लखनऊ में भी एक सैलून मालिक ने फेस मसाज कराने आए युवक के चेहरे पर थूक से मसाज किया. युवक को आभास हुआ तो उसने विरोध किया. इस पर सैलून मालिक उससे उलझने लगा. बाद में सीसीटीवी फुटेज ने उसकी पोल खोल दी. सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
बीते 11 जून को राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी के अहिमामऊ स्थित एक हॉस्टल में रहने वाला युवक पास के ही एक सैलून में फेस मसाज करवाने पहुंचा. सैलून मालिक जैद ने उसे कुर्सी पर बैठाया. इसके बाद मसाज करने लगा. इस दौरान उसने अपने हाथ पर थूककर उसे युवक के चेहरे पर लगा दिया. युवक को इसका आभास हुआ तो उसने विरोध करना शुरू कर दिया. इस पर जैद उससे ही भिड़ गया, कहने लगा कि उसने ऐसा कुछ नहीं किया है.