उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूली वाहनों के खिलाफ RTO ने लिया एक्शन; नामचीन स्कूलों के 31 वाहनों का चालान, 11 गाड़ियां सीज - School Vehicles Challan in Lucknow - SCHOOL VEHICLES CHALLAN IN LUCKNOW

लखनऊ में नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूली वाहनों के खिलाफ आरटीओ की टीम कार्रवाई कर रही है. मंगलवार को नामचीन स्कूलों के 31 वाहनों का चालान किया गया. वहीं 11 वाहन सीज कर दिए गये.

Etv Bharat
स्कूली वाहनों पर कार्रवाई के लिए जोनवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. (फोटो क्रेडिट- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 10:02 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के निर्देश पर प्रदेश भर में स्कूली वाहनों के खिलाफ आरटीओ की टीम ताबड़तोड़ एक्शन में है. लखनऊ में नामचीन स्कूलों के वाहनों के खिलाफ मंगलवार को प्रवर्तन टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. विभागीय नियमों का उल्लंघन करके स्कूल वाहन बच्चों को स्कूल लाने का काम कर रहे थे. ऐसे 31 स्कूली वाहनों का चालान किया गया और 11 वाहन बंद कर दिए गए. आरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि नियमों का मखौल उड़ाने वाले स्कूली वाहनों पर कार्रवाई के लिए जोनवार नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

लखनऊ के स्कूली वाहनों के खिलाफ एक्शन (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

यह अधिकारी स्कूलों में जाकर ऐसे सभी वाहनों की भौतिक जांच करेंगे और अनफिट वाहनों पर एक्शन लेंगे. राजधानी की सड़कों पर तमाम स्कूली वाहन नौनिहालों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. अनफिट स्कूली वाहनों से बच्चों को ढो रहे हैं. अब ऐसे स्कूली वाहन चालकों की खैर नहीं है. आठ जुलाई से 22 जुलाई तक प्रदेश भर में स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में लखनऊ के स्कूली वाहनों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लिया जा रहा है.

चेकिंग अभियान के लिए लखनऊ को चार जोन में बांटा गया (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

मंगलवार को यात्री कर अधिकारी अनीता वर्मा, यात्री कर अधिकारी एसपी देव, यात्री कर अधिकारी आभा त्रिपाठी और यात्री कर अधिकारी मनोज भारद्वाज ने चेकिंग अभियान चलाया. इस टीम ने दर्जन भर स्कूली वाहन बंद किए और 31 वाहनों का चालान किया. अब आरटीओ की चेकिंग टीम से स्कूली वाहन संचालक खौफ खाने लगे हैं. यही वजह है कि अपने वाहनों की फिटनेस के लिए परिवहन विभाग के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय के फिटनेस सेंटर पर फिटनेस प्रमाण पत्र हासिल करने पहुंचने लगे हैं. ल

अधिकारी स्कूलों में जाकर ऐसे सभी वाहनों की भौतिक जांच करेंगे और अनफिट वाहनों पर एक्शन लेंगे (फोटो क्रेडिट- ईटीवी भारत)

खनऊ के आरटीओ प्रवर्तन संदीप कुमार पंकज ने बताया कि स्कूली वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के लिए लखनऊ को चार जोन में बांटा गया है. जोनवार ही नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. नोडल अधिकारी अपने क्षेत्र में आने वाले सभी विद्यालयों में व्यक्तिगत रूप से जाकर सभी वाहनों की भौतिक जांच करके प्रवर्तन कार्रवाई करेंगे.

जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र के माध्यम से अपने स्तर से भी विद्यालयों को निर्देशित करने के लिए अनुरोध करेंगे. कार्यालय स्तर पर विद्यालय वाहनों की फिटनेस की कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए संभागीय निरीक्षक (प्राविधिक) की देखरेख में फिटनेस सेंटर पर एक पटल भी स्थापित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-भाजपा महिला नेता ने पूर्व सांसद सुब्रत पाठक पर लगाया गंभीर आरोप, बोलीं- शारीरिक शोषण करने के साथ हत्या की दे रहे धमकी - Subrata Pathak

ABOUT THE AUTHOR

...view details