लखनऊ: राजधानी के बीकेटी में मंगलवार को गन्ना लदे ट्रक ने 13 वर्षीय कक्षा 4 के छात्र छात्र को कुचल दिया. ट्रक का पहिया सिर पर चढ़ने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम लगा दिया. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई. जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक योगेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे. काफी समझाने बुझाने और सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया गया.
क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर शांत हुआ लोगों का गुस्सा:मोहित का बड़ा बेटा अंश उर्फ नन्दू उम्र 12 साल परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के कक्षा चार का छात्र था. मंगलवार की सुबह स्कूल में परीक्षा देने वह साइकिल से गया था. दोपहर घर लौटते समय उसकी साइकिल पंचर हो गई. अंश साइकिल बनवाने के लिए महोना चौराहा जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में ओवरलोड ट्रक ने अंश को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजन मोहान चौराहा पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.