उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में गन्ना लदे ट्रक ने छात्र को रौंदा, दर्दनाक मौत, नाराज परिजनों ने किया हंगामा

lucknow Accident: ट्रक ने 13 वर्षीय छात्र को कुचल दिया. ट्रक का पहिया सिर पर चढ़ने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई.

ETV Bharat
गन्ना लदे ट्रक ने छात्र को रौंदा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 10:41 PM IST

लखनऊ: राजधानी के बीकेटी में मंगलवार को गन्ना लदे ट्रक ने 13 वर्षीय कक्षा 4 के छात्र छात्र को कुचल दिया. ट्रक का पहिया सिर पर चढ़ने से छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. छात्र की मौत की सूचना मिलते ही ग्रामीण और परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जाम लगा दिया. सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेना चाहा, तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई. जानकारी मिलते ही भाजपा विधायक योगेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे. काफी समझाने बुझाने और सरकार से मदद दिलाने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया गया.


क्षेत्रीय विधायक के आश्वासन पर शांत हुआ लोगों का गुस्सा:मोहित का बड़ा बेटा अंश उर्फ नन्दू उम्र 12 साल परिषदीय प्राथमिक विद्यालय के कक्षा चार का छात्र था. मंगलवार की सुबह स्कूल में परीक्षा देने वह साइकिल से गया था. दोपहर घर लौटते समय उसकी साइकिल पंचर हो गई. अंश साइकिल बनवाने के लिए महोना चौराहा जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में ओवरलोड ट्रक ने अंश को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी मिलते ही परिजन मोहान चौराहा पहुंचे और शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.

इसे भी पढ़े-रायबरेली में डीसीएम ने मारी ई-रिक्शा को टक्कर, जीजा-साली की मौत

उधर जाम की सूचना पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया, तो भीड़ उग्र हो गई. बाद में क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला मौके पर पहुंचे और परिजनों और ग्रामीणों को किसी तरह से समझा बुझाकर शांत कराया. विधायक ने कहा, कि मामले में जो सरकारी सहायता और मदद संभव होगी, वह की जाएगी. सड़क काफी संकरी है. इस रोड पर चलने वाले बड़े वाहनों को रोकने के लिए प्रशासन से बात की जाएगी.

यह भी पढ़े-हाथरस में बारातियों से भरी बस खाई में पलटी, बलिया में रोडवेज बस-जीप में भिड़ंत, 23 लोग घायल, 4 गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details