लखनऊ: जिले के बार्लिंटन चौराहे के पास रतन स्क्वायर के सामने बुधवार को सिटी बस ने पासपोर्ट एजेंट को कुचल दिया. पहिए के नीचे सिर आने से एजेंट की मौत हो गई. दर्दनाक हादसा देख सवारियां चीख पड़ी. बीच सड़क पर ड्राइवर बस छोड़ कर भाग गया. कैसरबाग पुलिस ने शव की पहचान करते हुए परिवार को सूचना दी. पिता ने कैसरबाग कोतवाली में बस चालक पर लापरवाही से बेटे को कुचलने का मुकदमा दर्ज कराया है. उधर, सिटी ट्रांसपोर्टर के एमडी ने बताया, कि झगड़े के दौरान युवक को किसी ने धक्का दे दिया और वह बस के नीचे आ गया.
हरदोई माधवगंज निवासी संदीप गुप्ता (36) पासपोर्ट ऑफिस में एजेंट था. पिता विनोद गुप्ता के मुताबिक करीब 10 साल से संदीप नरही में किराए के मकान में रहता था. बुधवार को पुलिस ने फोन कर बर्लिंग्टन चौराहे के करीब हादसा होने की जानकारी दी. बताया गया, कि संदीप को गम्भीर हालत में केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. हरदोई से ट्रामा सेंटर पहुंचने पर पिता को बेटे का शव मिला. विनोद ने बताया, कि सड़क पर गिरते ही सिटी बस का अगला पहिया संदीप के सिर पर चढ़ गया था.
बर्लिंग्टन चौराहे के पास सिटी बस ने पासपोर्ट एजेंट को कुचला, सवारियां छोड़ भागा ड्राइवर, जाम लगा - LUCKNOW ROAD ACCIDENT
lucknow road accident:लखनऊ में बार्लिंटन चौराहे के पास सिटी बस ने पासपोर्ट एजेंट को कुचल दिया. हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर भाग निकला.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 7, 2024, 8:56 AM IST
एमडी सिटी ट्रांसपोर्ट आरके त्रिपाठी ने बताया, कि बस बर्लिंग्टन से बापू भवन की तरफ जा रही थी. इस बीच सड़क पर झगड़ा कर रहा एक युवक बस के पहिए के नीचे आ गया. युवक को घायल देख ड्राइवर बस छोड़ कर भाग गया. वहीं, पुलिस ने बस को कब्जे में लिया है. शुरुआती जांच में ड्राइवर की लापरवाही सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़े-यूपी में सड़क हादसा: हरदोई में डीसीएम और ऑटो की भिड़ंत, 10 लोगों की मौत
दोस्तों पर धक्का देने का शक, भाई ने लगाया आरोप:रिश्तेदार शैलेश के मुताबिक हादसे की सूचना पर वह रतन स्कवायर के पास पहुंचे. आस-पास पूछताछ करने पर जानकारी मिली की संदीप के साथ कुछ लोग थे, जो बात करते हुए जा रहे थे. इस दौरान उसे धक्का दिया गया. जिससे संदीप बस के पहिए के नीचे आ गया.
सवारियां छोड़ कर भाग ड्राइवर, लग गया जाम:बस के पहिए के नीचे युवक के दबने पर सवारियां शोर मचाने लगी. राहगीर भी जमा हो गए. हल्ला मचने पर ड्राइवर बस छोड़ कर भाग गया. मुख्य मार्ग पर हादसे के बाद बस खड़ी होने से जाम की स्थिति बन गई. सूचना पर कैसरबाग पुलिस ने बस को रास्ते से हटवाया. अतिरिक्त इंस्पेक्टर कैसरबाग ने बताया, कि पिता विनोद गुप्ता ने बस नम्बर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है, कि ड्राइवर ने लापरवाही से बस दौड़ाकर संदीप को कुचल दिया. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है.
यह भी पढ़े-सड़क पर मरे हुए गौ वंश के चलते आपस में टकराए कई वाहन, एक की मौत 11 घायल