उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस परेड; महाकुंभ सॉन्ग पर थिरकेंगे छात्र, सड़क पर निकलेंगी तोप और आसमान से बरसेंगे फूल - REPUBLIC DAY PARADE

लखनऊ में गणतंत्र दिवस 2025 इस बार खास तरीके से मनाया जाएगा. परेड में धर्म आस्था शौर्य के साथ संस्कृतियों की झलक देखने को मिलेगी.

लखनऊ में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां.
लखनऊ में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 24, 2025, 6:41 PM IST

लखनऊ : गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार होने वाला आयोजन महाकुंभ थीम पर होगा. पर्यटन विभाग महाकुंभ पर आधारित झांकी निकलेगा. श्री राम एकेडमी के छात्र-छात्राएं महाकुंभ के थीम सॉन्ग पर नृत्य प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा खास आमंत्रण पर मध्य प्रदेश पुलिस के रंगरूट अपने शौर्य का प्रदर्शन करेंगे. परेड में तोप भी शामिल होंगी. इस दौरान हेलीकाॅप्टर से फूल बरसाए जाएंगे.

लखनऊ में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां. देखें पूरी खबर (Video Credit : ETV Bharat)



26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में 7 कुमाऊं रेजिमेंट, असम रेजिमेंट, सीआरपीएफ और इंडो तिब्बत की पुरुष व महिला टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी. इसके अलावा यूपी होमगार्ड, यूपी पुलिस, वन विभाग, पीएसी, पीआरडी, हथियार बंद यूपी ATS, यूपी फायर विभाग के दल भी परेड में कदम ताल करेंगे.

'महाकुंभ है' गीत पर थिरकेंगे छात्र

गणतंत्र दिवस पर न सिर्फ महाकुंभ से जुड़ी झांकी निकलेगी, बल्कि थीम सॉन्ग पर स्कूली छात्र छात्राएं नृत्य का प्रस्तुतीकरण भी करेंगे. श्रीराम एकेडमी के छात्र-छात्राएं कैलाश खेर द्वारा गाए महाकुंभ है गीत पर नृत्य करेंगे. इसके अलावा उम्मीद संस्था के बच्चे और लखनऊ पब्लिक स्कूल के छात्र नृत्य प्रस्तुति देंगे. संस्कृति विभाग द्वारा सभी राज्यों की संस्कृति दिखाते हुए झांकी निकाली जाएगी. इसके अलावा परेड में स्कूल के बच्चे भी शामिल होंगे, जो न सिर्फ कदम ताल करेंगे बल्कि ब्रास, पाइप बैंड का प्रदर्शन करेंगे. इसमें कैप्टन मनोज पांडे सैनिक स्कूल, अटल आवासीय विद्यालय, राजभवन उच्च प्राथमिक विद्यालय, सेंट जोजेफ कॉलेज, ब्वॉयज एंग्लो बंगाली कॉलेज, एसआर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक स्कूल, सिटी मांटेसरी स्कूल के छात्र छात्राएं शामिल होंगे.

गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियां परखतीं मंडलायुक्त और डीएम. (Photo Credit : ETV Bharat)



सड़कों पर निकलेंगी तोप असमान से फूल बरसाएंगे हेलीकॉप्टर


परेड, झांकी और सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा गणतंत्र दिवस पर सेना की अलग अलग मशीनगन और तोप का भी प्रदर्शन किया जाएगा. राज्यपाल को सलामी देते हुए विधानसभा मार्ग पर ये तोपें निकलेंगी. वहीं हेलीकॉप्टर से विधानसभा मार्ग पर पुष्पों की वर्षा भी की जाएगी.


जिलाधिकारी विशाख जी. ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर 66 परेड निकाली जाएंगी. इसके अलावा 8 सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगा. आयोजन सुबह 10 से 11:30 बजे तक चलेगा. पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर ने कहा कि गणतंत्र दिवस के मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. विधानसभा मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्जन भी रहेगा.

यह भी पढ़ें : गणतंत्र दिवस 2025 की परेड के एक टिकट की क्या है कीमत? कहां से कर सकते हैं बुक? जानें सबकुछ - REPUBLIC DAY

यह भी पढ़ें : इस बार कुछ अलग अंदाज में सेलिब्रेट करें गणतंत्र दिवस, ये तरीके आएंगे काम - CELEBRATE REPUBLIC DAY 2025

ABOUT THE AUTHOR

...view details