उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री नहीं बनाने पर राजभर का फिर छलका दर्द, कहा- जब तक राजपाट नहीं मिलता तब तक नहीं मनाऊंगा होली - Rajbhar said in Lucknow

सुभासपा चीफ ओपी राजभर का एक बार फिर मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर दर्द छलका है. उन्होंने कहा कि, जब तक राजपाट नहीं मिलता तब तक होली नहीं मनाऊंगा. लेकिन उनका इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

Rajbhar pain for the minister
राजपाठ के लिए राजभर का छलका दर्द

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 29, 2024, 3:38 PM IST

लखनऊ: नवरात्रि, दशहरा, दिवाली और तीन विधान सभा सत्र बीतने के बाद भी योगी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं होने पर सुभासपा चीफ ओपी राजभर का एक बार फिर दर्द छलका है. उन्होंने एक बार फिर मंत्री न बनाए जाने पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर राजपाठ नहीं मिला तो होली नहीं मनाऊंगा. गुरुवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि भर जाति का राजपाट होली के दिन छीना गया था, इसलिए मैं होली नहीं मानता हूं. ऐसे में उन्हें भी राजपाट न मिला तो वो होली नहीं मनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार उन्हें ही नहीं, लोगों को भी है. इससे पहले राजभर ने कहा था कि, वो जो बोलते हैं वो सीना ठोककर बोलते हैं. जिस दिन मंत्रिमंडल विस्तार होगा. उस दिन मंत्री बनूंगा. मंत्री जब तक बन नहीं जाएंगे तब तक अधिसूचना जारी नहीं होने देंगे.

राजभर ने कब कब किया मंत्री बनने का दावा:जुलाई 2023 को आधिकारिक रूप से एनडीए में शामिल होकर ओपी राजभर ने दावा किया था कि, बीजेपी उन्हें मंत्री बनाएगी और वो जल्द ही शपथ लेंगे, लेकिन उनकी ताजपोशी नहीं हुई. बीजेपी छोड़ सपा के साथ गए दारा सिंह चौहान ने घोसी सीट से विधायक पद से इस्तीफा दिया और फिर बीजेपी में शामिल हो गए. राजभर ने कहा कि, उन्होंने ही दारा सिंह को बीजेपी में शामिल करवाया और फिर दावा किया कि मेरा मंत्री बनना तय है. घोसी उप चुनाव में दारा सिंह बीजेपी के उम्मीदवार बने लेकिन सपा से करारी शिकस्त मिली. इसके बाद भी राजभर ने दावा किया कि वो और दारा दोनों मंत्री जरूर बनेंगे, लेकिन नहीं बने.
शारदीय नवरात्रि के मौके पर ओपी राजभर ने एक बार फिर कहा कि, वो मंत्री इसी नवरात्रि में बनेंगे. लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार हुआ ही नहीं. नवरात्रि बीतने पर राजभर ने कहा कि अभी विजयादशमी बाकी है वो दशहरा पर मंत्री बन जायेंगे. नवरात्रि और दशहरा में मंत्री पद न मिलने पर राजभर ने ये ऐलान कर दिया कि वो 7 नवंबर को ये बता देंगे कि उनकी ताजपोशी कब होगी. 7 नवंबर बीतने के बाद उन्होंने धनतेरस के दिन मंत्रिमंडल विस्तार होने की बात कही लेकिन फिर निराशा हाथ लगी. हाल ही में राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद भी खुद के मंत्री बनने का दावा किया था.

ये भी पढ़ेंः आज लोकसभा टिकट फाइनल कर सकती है BJP: दिल्ली में कोर ग्रुप की मीटिंग, योगी सहित कई बड़े नेता करेंगे मंथन

ABOUT THE AUTHOR

...view details